हम सभी इंटरनेट की मदद से घरेलू उपचारों का इस्तेमाल कर अपने सारी समस्याओं का उपचार करने लगते हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हम हमेशा अपनी समस्याओं का उपचार घरेलू तरीके से ही कर पाएं। आप भी कभी इन 6 ब्यूटी हैक्स को घर पर ट्राई ना करें, ऐसा करने से आपकी त्वचा में इंफेक्शन या रेडनेस पैदा हो सकती है।
यह भी पढ़ेः लड़कियों के 5 जरूरी ब्यूटी सीक्रेट्स
1 मुंहासों से राहत पाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल-
इस बात का ख्याल रखें कि आपको पिंपल्स पर कभी भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी त्वचा में इंफेक्शन या रेडनेस आ जाती है। आप हर समय घरेलू उपचारों से अपनी समस्या का हल नहीं पा सकती हैं।
Image Source:
2 ब्लैकहेड्स से राहत पाने के लिए ग्लू का इस्तेमाल करना-
आपको भले ही यह सुनने में अजीब लगे, लेकिन कई लोग ऐसा करते हैं। वह ब्लैकहेड्स से राहत पाने के लिए ग्लू का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने के लिए वह पहले जिस जगह ब्लैकहेड्स हुए हैं, वहां पर ग्लू लगाते हैं, इसके बाद वह कुछ देर इसे छोड़ने के बाद ग्लू को खींचने लगते हैं, उनका मानना होता है कि ऐसा करने से आसानी से ब्लैकहेड्स से राहत मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होता है। इसलिए इसे ट्राई भी ना करें।
Image Source:
3 नाक के पास के ऑयली त्वचा से राहत पाने के लिए डियोड्रेट का इस्तेमाल करना-
इंटाग्राम पर कई ब्यूटी ब्लॉगर ने यह वीडियो शेयर की है कि नाक के पास होने वाली ऑयली त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आप डियोड्रेट का इस्तेमाल कर सकती हैं, आप भी अगर ऐसा कर रहीं है तो ये बिल्कुल ना करें। यह डियोड्रेट आपके चेहरे के ऑयली सतह पर कोई असर नहीं दिखाता है।
Image Source:
4 घावों पर नेलपेंट का इस्तेमाल करना-
हम जानते हैं कि आप भी अक्सर छोटी-मोटी चोट का उपचार करने के लिए नेलपेंट का इस्तेमाल करते होंगे। ऐसा करने से आपकी चोट कभी भी ठीक नहीं होती है, उसके बावजूद भी हम ऐसा करते रहते हैं। ऐसा बिल्कुल ना करें, ऐसा करने से इंफेक्शन और रेडनेस का खतरा बना रहता है। आप चाहे तो ऐसे में किसी तरह की दवा या ट्यूब का इस्तेमाल कर छोटी-मोटी चोट का उपचार कर सकती हैं।
Image Source:
5 स्किन व्हाइटिंग के लिए नींबू-
हम सभी इस बात को जानते हैं कि नींबू का इस्तेमाल कर हम हाईपरपिंगमेंटेशन का इलाज किया जाता है। हम सभी ने मुंहासों का उपचार करने के लिए कई बार नींबू का इस्तेमाल किया होगा। ऐसा करने से कभी भी हमें सही परिणाम नहीं मिले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नींबू में एसिड होता है, जो कि त्वचा पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
Image Source:
6 माउथवॉश से पैरों को साफ करना-
कई महिलाओं की आदत होती है कि वह अपने पैरों को कोमल और साफ करने के लिए माउथवॉश का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा कही नहीं कहा गया है कि माउथवॉश का इस्तेमाल करके आपकी फटी एडियां ठीक हो जाएंगी। इसलिए इसका इस्तेमाल पैरों के लिए करना जरा गलत होगा। आप माउथवॉश का इस्तेमाल अपने मुंह के लिए ही करें।