सर्दी हो या गर्मी नींबू एकमात्र ऐसा फल है, जो कि हर मौसम में आसानी से मिल जाता है। इसका सेवन करना न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह औषधिय गुणों से भरपूर भी होता है। यह विटामिन सी, पोटैशियम जैसे कई तरह के गुणों से भरपूर होता है। आइए अब नींबू के ब्यूटी टिप्स के विषय में जानते हैं।
यह भी पढ़ेः सुबह सवेरे पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने के फायदे
1 घर के किसी काम को करने से अगर आपके नाखूनों में गंदगी हो गई हो तो ऐसे में नाखूनों को साफ करने के लिए भी आप नींबू से इस गंदगी को साफ कर सकती हैं।
Image Source:
2 त्वचा में किसी भी तरह का दाग या घब्बा भी आप आसानी से नींबू की मदद से हटा सकती हैं। इसके लिए आप टमाटर के पल्प में नींबू का रस मिलाकर सुबह शाम दाग धब्बों पर लगाएं। फर्क आपको कुछ ही समय में देखने को मिल जाएगा।
Image Source:
3 नींबू के रस को नारियल तेल में मिलाकर आप इस मिश्रण को हाथों पर लगा सकती हैं। इस पेस्ट से आप हाथ पैरों की मालिश करें, ऐसा करके बालों की रूसी भी दूर हो जाती है।
Image Source:
4 सुबह नहाते समय नींबू के छिलकों को चेहरे पर लगाने से आपका रंग साफ होता है। आप ऐसा 10 से 15 मिनट तक करती रहें।
Image Source:
5 अगर आपके चेहरे पर झाइयां या किसी भी तरह का निशान हो तो वह भी नींबू का इस्तेमाल करके साफ हो जाता है। इसके लिए आपको तुलसी और नींबू की पत्तियों के रस को मिलाकर इसे दिन में कम से कम दो बार लगाना चाहिए।
Image Source:
यह भी पढ़ेः आपकी त्वचा को निखरेगा नींबू