अगर आप पहली बार अपने लिए ब्रा लेने जा रहीं हैं, या फिर आपका साइज में हाल में कुछ बदलाव आएं हैं, तो ऐसे में आप चिंता ना करें। कभी भी अपने अंदाजे से ब्रा ना खरीदे, जब तक की आपको उसका सही साइज ना मिला हो। दुकान में ब्रा खरीदने जा रहीं है तो ऐसे में पहले आप अपने नाप को जान लें। इसके लिए आपको सही तरह से नाप लेना चाहिए।
Image Source:
इस आर्टिकल में आपको पता चल जाएगा कि आप किस तरह से अपने स्तन का आकार सही ढंग से माप सकती हैं, ताकि आप सही साइज की ब्रा खरीद सकें। यह बहुत जरूरी है कि आप मार्किट में उपलब्ध अलग-अलग तरह के स्टाइल की ब्रा को ट्राई करें, जिसके लिए आपको अपने ब्रा का साइज सही तरह से पता होना चाहिए।
Image Source:
आप ब्रा खरीदने के लिए एक ऐसी दुकान पर जा सकती हैं, जहां पर एक ट्रायल रूम हो, ताकि आपको स्टाइल और साइज दोनों के बारे में अच्छी तरह से पता चल जाए। अगर आप अपनी ब्रा का साइज सही तरह से जानना चाहती हैं तो ऐसे में आप घर पर इन निर्देशों का सावधानी से पालन कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः इन ब्रा की खूबसूरती के साथ कीमतें भी कर देंगी हैरान
1. ब्रा का साइज मापने का सही तरीका
आप अपने स्तन के नीचे के हिस्से को इंचीटेप से लपेट लें, जैसा कि आप माप लेने के लिए करती हैं। जो भी नंबर आएं, आप उसमें 5 जोड़ लें। बस वही आपका ब्रा साइज है। जैसे कि अगर इंचटेप से ब्रेस्ट के नीचे का हिस्सा 27 आए तो आप ऐसे में इसमें 5 नंबर जोड़कर अपना ब्रा साइज ले सकती हैं।
Image Source:
2. कप साइज मापने का सही तरीका
कप साइज मापने के लिए आप अपने स्तन के कर्वी हिस्से में माप टेप को लपेट लें। इसे बस्ट लाइन कहा जाता है। इसके बाद अपने हाथों को आराम देकर ही माप लें। आप चाहे तो अपनी बहन या मम्मी की मदद लेकर भी माप ले सकती हैं। आपकी बस्ट लाइन आपके चेस्ट लाइन की तुलना में अधिक होगी। चेस्ट लाइन और बस्ट लाइन में यह अंतर होता है, कि यह आपके कप का आकार बताती है। अगर इनके बीच का अंतर 1 नंबर आ रहा है, तो आपका कप साइज ए होगा। वही अगर इसका अंतर 2 आया तो आपके कप का साइज बी होगा।
Image Source:
3. ब्रा का साइज मापते समय इन बातों का रखें ख्याल
ब्रा खरीदते समय इस बात का ख्याल रखें कि आप ढीली ब्रा ना लें। इस बात का ख्याल रखें कि आपकी ब्रा से आपकी एक ही उंगली पार हो जाए। आप चाहे तो स्ट्रेप्स को भी टाइट कर सकती हैं। आप इसमें एक टाइट फिटिंग टी शर्ट पहन सकती हैं।
Image Source:
आप अपने साइड से खुद को शीशे में देख सकती हैं। आपको अपने ब्रेस्ट को बीच में रखने चाहिए। ऐसी ब्रा को पहने जो कि हूक लगने के बाद आपको एकदम फिट हो।
यह भी पढ़ेः कहीं आप भी तो नहीं हो रहे नकली ब्रांड का शिकार, ऐसे करें पहचान