स्टोल एक ऐसी चीज बन गई है जिसे आजकल हर लड़की रखती ही है और रखे भी क्यों ना आखिर एक स्टोल से आप अपने पूरे लूक में एक बहुत ही खूबसूरत बदलाव ला सकते हैं। आजकल स्टोल काफी सारे रंगो में और काफी सारे स्टाइ में मिल जाते है। ऐसे में अगर आप उसे सही तरीके से नही पहनेंगी तो यह आपके पूरे स्टाइ को ही खराब कर देगा। स्टोल वैसे तो हर लड़की के पास होते ही है पर बहुत कम लड़कियों को इन्हें सही से पहना आता हैं। अगर आप भी उनमें से है जिन्हे स्टोल पहने का सही तरिका नही पता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरिके बनाने जा रहे है जिनकी मदद से आप अलग-अलग स्टाइ में स्टोल पहनना सीख सकती है।
Image Source: https://cortinsession.com/
1. नॉर्मल स्टाइल- इस स्टाइल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें स्टोल को एक बार घुमा कर ही पहना जाता है और स्टोल के दोनो सिरो को आगे की तरफ खुला छोड दिया जाता है। ये स्टाइल हर प्रकार की ड्रेस के साथ बहुच अच्छा लगता है।
Image Source: https://kieusblog.com/
2. क्लासिक स्टाइल- ये स्टाई फॉर्मल के साथ काफी अच्छा लगता है। इस स्टाइल से स्टोल रखने के लिए स्टोल को लंबाई में फोल्ड करते हुए उसे गर्दन से लपेटे और उससे एक नॉट बना लें उसेक बाद स्टोल के दोनों सिरों को उस नॉट से बाहर निकाल लें बस बन गया क्लासिक स्टाइल।
Image Source: https://g01.a.alicdn.com/
3. ट्राइएंगल शेप स्टाइल- ये स्टाइल आप किसी भी ड्रेस के साथ अपना सकती है। वैसे इस स्टाइल को आप टीशर्ट और जींस पर पहन सकती हैं। इस स्टाइल से स्टोल पहनने के लिए सबसे पहले आपने स्टोल को स्क्वेयर शेप में फोल्ड कर लीजिए उसके बाद एक और फोल्ड कर उस ट्राइएंगल शेप दे दें। बस आब इसे अपनी गर्दन में लपेंट ले पर इसे अपनी गर्दन में ऐसे लपेटे की स्टोल का एक कोना सामने की तरफ ही रहे।
Image Source: https://www.hijabchicblog.com/
4. एस्कॉट स्टाइल- अगर आप कॉलेज जाती है तो ये स्टाइल आपको बहुत पसंद आयेगा। इसमें स्टोल को एक नहीं दो बार घुमा कर पहना जाता है। उसके बाद स्टोल के दोनो सिरों को आपस में बांध कर एक नॉट बना लें।
Image Source: https://1.bp.blogspot.com/
5. क्रॉस स्टाइल- ये स्टाइल देखने में काफी अच्छा लगता है। इस स्टाइल से स्टोल पहनने के लिए पहले स्टोल को लंबाई में फॉल्ड करले उसके बाद गले से लपेटते हुए एक नॉट बना ले उसके बाद स्टोल के एक सिरे को उस नॉट में से निकाल लें उसके बाद स्टोल के दूसरे सिरे को उसके उलटे तरीके से नॉट को निकाले।
Image Source: https://lemonpeony.com/
6. राउड स्टइल- इस स्टाइल में स्टोल रखने के लिए सबसे पहले स्टोल को अपने गले में रखते हुए उसके दोनो सिरों को आपस में बाध दें। उसके बाद उसे गले में घुमा कर लपेट दें। इस स्टाइल को आप हल्के स्टोल के साथ अपना सकती है।