शादी जिसे दो आत्माओं का मिलन कहा जाता है। ये मिलन सही मायनों में सुहागरात में होता है। जिसमें दोनों जोड़े एक दूसरे से प्यार करने का एहसास करते है। इस रात को लेकर हर लड़की और हर लड़का कई सपने देखता है। शादी के बाद लड़का हो या लड़की दोनों की दुनिया बदल जाती है। दोनों के जीवन में बहुत से बदलाव आते हैं, और सुहागरात के नाम से ही हर कोई अपने ख्वाबों की दुनिया में खो जाता है। आपने अगर कभी ध्यान दिया हो तो आपको पता होगा कि पहले सभी लोग शादी की तैयारियों को लेकर परेशान रहते हैं, और बाद में अपनी गोल्डन नाइट यानि सुहागरात को लेकर…अगर आपकी शादी हो चुकी है तो आप इस दौर से गुजर चुके होगें । लेकिन जिन की शादी नहीं हुई है या जल्द होने वाली है। उनके मन में इस रात को लेकर काफी सवाल होते हैं। लेकिन आज हम आपके सबसे पहले सवाल का हल यानि सुहागरात पर दिए जाने वाले दूध के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Image Source: https://inondate.ie/
आपने अक्सर फिल्मों और टीवी सीरियल्स में देखा होगा कि शादी की पहली रात को दूल्हन दूल्हे के लिए दूध का गिलास लेकर जाती है। जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि अगर आपकी शादी हुई है तो आपके साथ भी ऐसा ही हुआ होगा। बता दें कि इस दूध को ले जाने का पहला कारण ही आप दोनों के बीच की दूरी को कम करने का होता है। दरअसल ये हमारे भारत देश में शादी की पहली रात से जुड़ी एक परंपरा है। जो ना जाने कितनी ही सदियों से चली आ रही है। इस दूध को कुछ खास तरिके से तैयार किया जाता है जिसमें चीनी के साथ-साथ कुछ और चीजें भी मिली होती है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इस परंपरा के पीछे क्या कारण होगा। नहीं ना, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों नई नवेली दूल्हन शादी की पहली रात को अपने पति को दूध का गिलास देती है।
सुहागरात पर दिए जाने वाले दूध के फायदे
शादी की गोल्डन नाइट की कहानी जितनी खास होती है। बता दें कि उसमें दूल्हे को पिलाए जाने वाला दूध भी उतना ही खास होता है। इस दूध में केसर, हल्दी, चीनी,काली मिर्च, बादाम और सौंफ मिलाई जाती है। इन सब चीजों को मिलाकर दूध को अच्छी तरह से उबाला जाता है और फिर गुनगुना दूध दूल्हे को दिया जाता है।
1.सेक्स की इच्छा को बढ़ाता है दूध
जैसा हमने बताया की शादी की पहली रात को दूल्हे को दिए जाने वाले खास दूध में काली मिर्च से लेकर बादाम तक मिले हुए होते हैं। लेकिन जब इन सब चीजों के साथ दूध को अच्छे से उबाला जाता है तो इनमे से कुछ ऐसे तत्व निकलते हैं, जो सेक्स की इच्छा को बढ़ाते हैं। इसके साथ ही इसकी मदद से पुरूष बेहतर ऑर्गेन्ज्म भी हासिल कर पाते है। साथ ही रोज इस तरह का दूध पीने से लिबीबो, स्पर्म काउंट और मोटिलिटी में भी इजाफा होता है।
Image Source: https://rbk.h-cdn.co/
2.रिलेक्स और खुश करता है
अब वक्त बदल गया है आजकल शादी से पहले लड़का लड़की आपस में मिल लेते हैं। लेकिन पहले ज्यादातर ऐसा होता था कि दूल्हा और दूल्हन शादी से पहले एक दूसरे से मिले नहीं होते थे। इस वजह से शादी की पहली रात दोनो काफी नर्वस होते था। बताया जाता है की इस दूध को पीने से दूल्हे की नर्वसनेस खत्म हो जाती है और उसमें जोश भी आता है। इसके साथ ही इस दूध में मिले केसर की खुशबू से वो हार्मोन्स अधिक श्रावित होने लगते है जिससे खुशी महसूस होती है। कुल मिलाकर ये खास दूध दूल्हे का मूड को काफी अच्छा कर देता है।
Image Source: https://www.webhaal.com/
3.जोश और एनर्जी देता है
जैसा कि आज सब जानते होंगे की हमारे देश में होने वाली शादियों के रीति-रिवाज कितने थकाने वाले होते हैं। दूल्हा बेचारा दो-तीन दिन की रस्मों से इतना थक जाता है की उसे सुहागरात के लिए थोड़े जोश और एनर्जी की जरूरत होती है। ऐसे में चीनी मिले इस स्पेशल दूध से उसमे जोश और एनर्जी आ जाती है।
Image Source: https://www.harveyprince.com/
4.इम्यूनिटी बढ़ाता है
दूल्हे के लिए शादी की पहली रात को हल्दी, काली मिर्च और सौंफ मिले दूध का सेवन करना काफी अच्छा रहता है। इन मिश्रण के मिल जाने से दूध में एंटी बैक्टिरियल और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले सभी तत्व शामिल हो जाते हैं। बता दें कि जब आप किसी इंसान के साथ पहली बार सेक्स करते हैं तो आपको इंफेक्शन होने का खतरा काफी रहता है। ऐसे में स्पेशल दूध इम्यूनिटी बढ़ाकर उस जोखिम को काफी हद तक कम करने का काम करता है।
Image Source: https://www.genuins.com/
5.नजदीकी बढ़ाता है
बता दें कि जब दूल्हन अपने जीवन साथी, अपने पति को अपने मेंहदी लगे हाथों से गर्म दूध का गिलास पकड़ाती है तो उनके बीच नजदीकीयों की शुरूआत उसी पल से हो जाती है। ऐसे में ये नजदीकी तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब इस दूध को दोनों मिलकर पीते हैं। इससे दोनों के बीच की घबराहट और हिचकिचाहट भी कम होती है साथ ही साथ रिश्तों की गर्माहट भी महसूस होने लगती है।