जब बच्चे एक दो साल के होते हैं, तब उनके मुंह से तुतलाना काफी अच्छा लगता है, लेकिन जब उनकी उम्र बढ़ती जा रही हो और उसके बाद भी उनका तुतलाना बंद नहीं होता है, तो ऐसे में आप काफी परेशान हो जाती हैं। भले ही शुरुआत में आपको उनका तुतलाना काफी पसंद होता है, लेकिन एक समय आकर आपको उनका तुतलाना परेशान कर सकता है।
यह भी पढ़ेः जानिए गर्भावस्था में जुड़वा बच्चे होने के लक्षण
बच्चे के इस तुतलाने का सारा असर उसके करियर पर पड़ता है। इंटरव्यू के दौरान इस आदत को कमी के तौर पर देखा जाता है। लेकिन आप चाहे तो उस समय का इंतजार ना कर आज ही इसका उपचार कर सकती हैं। इसके लिए आप इन घरेलू उपचारों को आजमाएं, ऐसा करके आपको उनका तुतलाना बंद होता हुआ नजर आएगा।
1 बच्चा अगर तुतलाता है, तो ऐसे में आप उन्हें हरा आंवला चबाने को दे दें। आंवले से आवाज साफ हो जाती हैं।
Image Source:
2 बादाम के सात टुकड़े कर लें और उसमें उतनी मात्रा में काली मिर्च को मिक्स करके चटनी तैयार कर लें। इसके बाद इसमें शहद मिला लें और बच्चे को चाटने के लिए कहें।
Image Source:
3 इस दौरान आप बच्चे को काली मिर्च चूसने को भी दे सकती हैं, ऐसा करके आपको काफी फायदा होगा।
Image Source:
यह भी पढ़ेः क्यों बिस्तर गीला करते हैं बच्चे