भिंडी हर बच्चों की मनपंसद होती है। जिस तरह से अपने स्वाद के कारण ये बड़ो से लेकर बच्चों की मनपंसद सब्जी बनी हुई है उसी प्रकार से ये अच्छे गुणों के कारण हमारी ब्यूटी को भी बढ़ाने में सहायक होती है। इसके अंदर पाए जाने वाले प्राकृतिक गुण त्वचा से लेकर बालों तक की समस्याओं से निजात दिलाने का काम करते है। हर छोटी बड़ी समस्याओं से निजात दिलाने वाली भिड़ी की उपयोगिता के बारें में आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप किस तरह से भिंडी का इस्तेमाल करके सुंदर और खूबसूरत निखार पा सकती है।
Image Source:
यह भी पढ़े : भिंडी में हैं स्वास्थ्य से जुड़े अनेकों गुण
1. हमारी त्वचा में ज्यादातर बाहरी धूल-मिट्टी व बाहर के प्रदूषण का असर देखने को मिलता है। इसके अलावा सूर्य की तेज किरणों से त्वचा जल भी जाती है। इन्हीं समस्याओं से छुटकारा दिलाने में भिड़ी काफी अच्छी भूमिका अदा करती है। इसके पाउडर से बना फेसमास्क आपकी त्वचा की हर समस्यां का समाधान करने में सहायक होता है।
Image Source:
2. भिंडी में मॉइस्चराइजर केगुण पाए जाते है। जो त्वचा को नमी प्रदान कर रूखी बेजान त्वचा को सुंदर बनाता है, साथ ही चेहरे पर पड़ रही झुर्रियां को हटाने का काम करता है। भिंडी का फेस मास्क तैयार करने के लिए आप सबसे पहले भिड़ी के टुकड़े करके ब्लेंडर में पीस लें। फिर इसमें शहद को मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। अब तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद सूख जाने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
3. भिंडी के अंदर से निकलने वाले चिपचिपे पदार्थ को रूई की सहायता से चेहरे पर लगाए और कुछ देर तक लगा रहने के बाद इसे साफ पानी से धों लें। इससे हर तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
4. भिंडी का इस्तेमाल आप त्वचा के साथ बालों के लिए भी कर सकती है। बालों में इसका उपयोग करने के लिए आप भिड़ी को काटकर गर्म पानी में थोड़ी देर के लिए डाल दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब इस पानी को छानकर एक अलग बर्तन में निकालकर, इसमें नींबू का रस मिलाए और अपने बालों पर लगाएं। थोड़ी ही देर बाद इसे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको खुद ही इसकी चमक का अनुमान होने लगेगा।
Image Source:
5. कर्ली और उलझे बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप थोड़ी सी भिड़ी को लेकर उसे काट लें और पानी में डाल दें। अब भिंडी वाले पानी को इतना उबालें कि यह उबलकर गाढ़े चिपचिपे लिक्वि़ड में बदल जाए। अब इसे छानकर इसमें नींबू का रस, ऑयल और शहद मिलाकर बालों की जड़ो पर लगाते हुए थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। बालों पर इस लेप को सूख जाने के बाद किसी अच्छे शैम्पू से बालों को धो लें।
यह भी पढ़े : इन सब्जियों से बढ़ाएं अपना कद