हमारा शरीर साफ-सुथरा और बैक्टीरियामुक्त रहे इसके लिए हम महंगे से महंगे खुशबूदार साबुन का उपयोग बॉडी को वॉश करने के लिए करते हैं। शरीर को साफ करने के साथ हम अपने शरीर के सबसे नाजुक हिस्से इंटिमेट एरिया को भी उसी साबुन से साफ कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि इस तरह करने से आप कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं।
रसायन युक्त साबुन,आपके नाजुक हिस्सों को ज्यादा नुकसान पहुंचाने का काम करता है। साबुन के उस स्थान पर लगे रहने से उसमें उपयोग किए जानें वाले कैमिकल्स से योनि में जलन खुजली होने के साथ वो एरिया छिल सा जाता है। जिससे लाल-लाल रेशे पड़ जानें से घाव होने का डर बना रहता है। इसलिए आप इस तरह से खतरों से बचने के लिए बाजार वाले साबुन का प्रयोग करने से बचे और घर पर ही बनाए सबसे अच्छा प्राकृतिक सुंगधित साबुन, जिसका उपयोग कर आप हर परेशानियों से दूर रह सकती है। इंफेक्शन होनें के खतरों से भी बचा जा सकता है। तो जानें इसे बनाने का तरीका…
Image Source:
यहां भी पढ़े : वेजिना में होने वाले इंफेक्शन को रोकने के 10 तरीके
सामग्री और उपकरण
1. 210 मिलीलीटर- नारियल का तेल
2. 30 ग्राम- कास्टिक सोडा
3. 65 मिलीलीटर- डिस्टिल्लड वॉटर
4. टी ट्री का तेल- आवश्यकतानुसार
5. अजवायन का सुगंधित तेल
6. साबुन बनाने का ढांचा
7. हाथों पर पहनने वाले दास्तानें
बनाने का तरीका
- सबसे पहले आप अपनें हाथों में दास्ताने पहन लें। इसके बाद एक छोटी कटोरी में कास्टिक सोडा डालकर उसमें धीरे-धीरे डिस्टिल्लड वॉटर मिलाकर घोल तैयार करें।
- अब इस मिश्रण को फ्रिज पर रख दें और इसे तब तक रखें जब कर कि इससे निकलनें वाली भाप खत्म ना हो जाए।
- अब एक बर्तन में नारियल तेल को डाल कर उसे धीमी आंच पर गर्म होने के लिए रखें। इसके बाद गर्म तेल में कास्टिक सोडा वाला मिश्रण मिला दें।
- इस मिश्रण को तब तक चलाते रहें जब तक कि यह एक जैल को रूप में परिवर्तित ना हो जाये। इसके बाद तुरंत ही इसमें 15 बूंद टी ट्री ऑयल मिला कर अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
- बने हुए मिश्रण को साबुन बनाने वाले सांचे में डालकर किसी कपड़े से ढंक कर एक दिन के लिए इसी तरह से रखें रहने दे।
- दूसरे दिन इसे सांचे से निकाल लें और कुछ देर के लिए बाहर किसी साफ स्थान पर और सूखने के लिए रख दें। इस बात का ध्यान रखें कि साबुन को पूरी तरह से सूखनें के लिए 15 से 30 दिन तक भी लग सकते है।
- जब यह साबुन पूरी तरह से सूख कर टाइट हो जाएगा तब आप इसका इस्तेमाल कर सकती।
Image Source:
यहां भी पढ़े : पीरियड्स के दौरान इन 10 खाद्य पदार्थों को कहें ‘ना’