आप भले ही कुछ ना कहें, लेकिन आपकी आंखें काफी कुछ कह जाती हैं। जब कभी आप अपने पार्टनर से मिलने जाती हैं तो ऐसे में आप ऊपर से नीचे तक पूरी तरह से बन ठन कर जाती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप कितना भी मेकअप कर लें, लेकिन डार्क सर्कल्स को छिपाना इतना आसान नहीं होता है। हमारी आंखें शरीर का काफी नाजुक और सेंसिटिव पार्ट होता है, ऐसे में आप इनकी केयर समय-समय पर करती रहें।
डार्क सर्कल्स हमारे सारे लुक को बिगाड़ सकती हैं, यह हमें थका हुआ और अस्वस्थ सा महसूस करवाती हैं। ऐसे तो कई ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से डार्क सर्कल्स हो सकते हैं। यह हाइपरपिमेंटेशन, नींद और आयरन की कमी के कारण भी होता है। कभी कभार डार्क सर्कल्स धूप के कारण भी हो जाते हैं आइए आपको डार्क सर्कल्स होने के और भी कारणों के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ेः डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए जाने ये खास टिप्स
डार्क सर्कल्स होने के कारण क्या हैं?
डार्क सर्कल्स होने के ऐसे तो कई कारण होते हैं, लेकिन यह कारण उनमें से खास हैं।
- आयरन और विटामिन की कमी
- • नींद की कमी
- • हाइपरपिगमेंटेशन
- • कमजोरी
- • अचानक वजन का कम होना
- • एजिंग, जल्दी वजन कम होने के कारण ब्लड वेसल्स का दिखना।
आप अगर डार्क सर्कल्स को कम करना चाहती हैं तो ऐसे में आप दादी मां के इन नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- रोजाना अगर आप आठ घंटों की नींद लेती हैं, तो ऐसे में आप आसानी से इन डार्क सर्कल्स को कम कर सकती हैं।
- खीरा या आलू को बीच से काट कर दो हिस्सों में बाट लें, इसके बाद इन्हें अपने आंखों पर रखें, 15 या 20 मिनट के बाद इसे पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से भी आप आंखों के डार्क सर्कल्स से राहत पा सकती हैं।
- एक खीरा लें और उसका जूस निकाल लें, इसके बाद इस जूस में लेनोलीन क्रीम और नींबू का रस लगाकर इसे डार्क सर्कल्स पर लगाएं और फिर पानी से साफ कर लें।
- आप डार्क सर्कल्स से राहत पाने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ऐसा आप दिन में दो बार करें।
- पुदीने को पीसकर काले घेरों में लगाएं।
- आप चाहे तो पपीता का रस निकाल कर उसमें हल्दी पाउडर भी मिला सकती हैं, इसके बाद इस पेस्ट को अपनी आंखों पर लगा लें।
- बादाम तेल में विटामिन ई होता है, जो कि हमारी त्वचा के लिए काफी बेहतरीन होता है। इस तेल का इस्तेमाल दिन में दो बार करने से आप काले
घेरों से राहत पा सकती हैं।
आप इन सारे नुस्खों का इस्तेमाल करके आसानी से डार्क सर्कल्स से राहत पा सकती हैं। इसी के साथ कभी भी यह विचार ना बनाएं कि आप हैवी मेकअप का इस्तेमाल करके आंखों के काले घेरों को छिपा सकती हैं।