यौन संबंध के दौरान एक गलत कदम से आप तब गर्भवती हो सकती हैं। लेकिन सही जन्म नियंत्रण विधि का इस्तेमाल करते समय कई ऐसे मिथक हैं, जो आपको अपने निर्णय को बदलने में मजबूर कर सकते हैं, ऐसा बिल्कुल ना करें, आइए आज हम आपको इन मिथकों से छुटकारा दिलाते हैं।
यह भी पढ़ेः खुद पर करें यकीन और तोड़ें सेक्स अपील के तमाम मिथकों को
मिथक 1- बर्थ कंट्रोल पिल्स आपके वजन को बढ़ा सकती हैं
इस मिथक के बारे में आपने भी सुना ही होगा कि बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन करने से आपका वजन बढ़ सकता है। वजन का बढ़ना और कम होना आपके लाइफस्टाइल, एक्सरसाइज और खाने पीने पर निर्भर करता है, ना कि इन बर्थ कंट्रोल पिल्स पर, जो कि पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं।
Image Source:
मिथक 2 – बर्थ कंट्रोल पिल्स आपकी प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकती है
ऐसा कहा जाता है कि यह गोलियां हमारी प्रजनन क्षमता को कम करने के साथ ही गर्भवती होने की संभावना को भी खत्म करती है। लेकिन ऐसा नहीं होता है। इन गोलियों का सुझाव खुद डॉक्टर्स भी देते हैं। आंकडों के अनुसार, 50 प्रतिशत महिलाएं इन पिल्स का सेवन करने के 1 महीने बाद ही गर्भवती हो जाती हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ महिलाओं को थोड़ा समय लगता है और वह 3 से 6 महीनों में गर्भवती हो जाती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः महिलाओं पर सेक्स से जुड़े कुछ मिथक
मिथक 3 – मासिक धर्म के दौरान आप गर्भवती नहीं हो सकती हैं
अंडा आपके मासिक धर्म चक्र के दौरान भी जारी हो सकता है। मासिक धर्म की अवधि के दौरान 6 दिनों तक शुक्राणु योनि में जीवित रह सकता है। ऐसे में मासिक धर्म के दौरान भी आप गर्भवती हो सकती हैं।
Image Source:
मिथक 4 – स्तनपान से गर्भावस्था को रोका जा सकता है
यह सिर्फ एक अफवाह है कि स्तनपान से गर्भावस्था को रोका जा सकता है। ऐसा कहा जाता है कि पोस्ट डिलीवरी के बाद आप पहले 4 से 6 महीनों तक मासिक धर्म से बच सकती हैं, जिसका अर्थ यह है कि आप इस दौरान गर्भवती नहीं होंगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है, इस दौरान भी 2 से 5 प्रतिशत गर्भवती होने की संभावना होती है। इसलिए स्तनपान के दौरान आप अपने डॉक्टर से जन्म नियंत्रण के बारे में बात कर सकती हैं।
Image Source:
मिथक 5 – पहली बार संभोग करने पर आप गर्भवती नहीं हो सकती हैं
यह लाइन भी पूरी तरह से गलत है। पहली बार यौन संबंध बनाने के दौरान भी आप गर्भवती हो सकती हैं, इसकी संभावना काफी अधिक होती है। गर्भवती होने के लिए एक अंडा और एक शुक्राणु की जरूरत होती है, और यह दोनों संभोग के दौरान आसानी से एक दूसरे के साथ मिल जाते हैं।
Image Source:
मिथक 6 – गर्भावस्था से बचने के लिए पुरुष के इजैकुलेशन होने से पहले बाहर निकाल लें
इस विधि पर भी आप पूरी तरह से यकीन नहीं कर सकती हैं, ऐसा बिल्कुल जरूरी नहीं है कि पुरुष के इजैकुलेशन से पहले बाहर निकालने से आप बर्थ कंट्रोल से बच सकती हैं। भले ही 75 प्रतिशत समय आप ऐसा करने से गर्भवती होने से बच जाएं, लेकिन 25 प्रतिशत बार आप ऐसा करने के बावजूद भी गर्भवती हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शुक्राणु योनि में पहले ही प्रवेश कर जाते हैं।
Image Source:
यह भी पढ़े : आइये जानते हैं शारीरिक संबंधों के बारे में हैरान कर देने वाले मिथकों को