बालो को खूबसूरत बनाने के लिए तो हर कोई किसी ना किसी प्रकार के नुस्खे बताता ही रहता है, पर कोई भी दो मुंहे बालों के लिए कुछ भी नहीं बताता है। हर लड़की चाहती है कि उसके बाल चमकदार होने के साथ साथ दो मुंहे बालों की समस्या से भी दूर रहें। पर क्या करें ये दो मुंहे बालों कि समस्या कभी-भी कम होती ही नहीं है। ज्यादातर लोग दो मुंहे बालों की परेशानी को कम करने के लिए उन्हें काटने की ही सलहा देते है पर हर बार बालों को काटा ही जाए ये जरूरी नहीं है। इतना ही नही कई लड़कियों को अपने बालो के लंबाई को कम करना भी पसंद नहीं होता है जिसके कारण वह कई बार तो दो मुंहे बालों को काटती ही नहीं है। लेकिन आज हम आपकी इस समस्या को समझते हुए कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने बालों को बिना काटे दो मुहें बालो की समस्या को दूर कर सकती है।
Image Source: https://media1.s-nbcnews.com/
1. दूध और दही का करे प्रयोग- अगर आपको दो मुंहे बालो की समस्या है तो आप दूध, शहद और दही आदि की मदद से कम कर सकती है। इसके लिए आप एक बर्तन में एक या दो चम्मच दूध लेकर उसे अपने दो मुंहे बालों पर लगा लें फिर उसे कम से कम 10 या 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। जब दूध अच्छे से सुख जाए तो आपन बालों को धो लें। इससे कुछ ही दिनों मे आपके दो मुंहे बालो कि समस्या कम हो जाएगी।
Image Source: https://smariorganics.com/
2. बीयर का करें प्रयोग- अगर आप सोच रहे है कि बीयर से कैसे दो मुंहे बाल कम हो सकते है तो बता दें कि बीयर आपके बालों के लिए बहुत अच्छा होती है। बीयर से आपके बाल चमकदार भी होते है। दो मुंहे बालों को कम करने के लिए बीयर को तेल की तरह थोड़ा सा अपने हाथों में लेकर अपने बालों में मसाज करें। इसके बाद जैसे आप तेल लगाने के बाद बालों के धोती है उसी तरह से अपने बालों को धो ले । इससे बहुत ही कम दिनों में आपके दों मुहे बालों की समस्या कम हो जाएगी।
Image Source: https://hdw.eweb4.com/
3. पपीता का करे इस्तेमाल- पपीता एक ऐसा फल है जो अनेकों प्रकार के पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है। पपीते से आप दो मुंहे बालों की समस्या को भी कम कर सकती है। इसके लिए एक पपीते को अच्छे से काट कर उसका महीन पेस्ट बना लें और उस पेस्ट में कम से कम आधा कप दही ड़ाल कर उसका पैक बना ले। अब इस पैक को आपने बालों के लगा लें और अपने बालो को आंधे घंटे के बाद धो लें।
Image Source: https://ecoripe.com/
4. बादाम के तेल का करें प्रयोग- बादाम का तेल बहुत ही अच्छा माना जाता है इससे आपकी त्वचा भी चमकदार होती है। बादाम का तेल रोज रात को चेहरे पर लगाने से चेहरे के सभी दागं-धब्बे दूर हो जाते है तो वहीं दूसरी तरफ बादाम के तेल से बालों की मालीश करने से आप अपने दो मुहें बालों कि समस्या से भी निजात पा सकते है।
Image Source: https://www.naturallivingideas.com/
5. शहद का करे प्रयोग- शहद आपके बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके लिए आप एक कप दही मे कम से कम एक चम्मच शहद मिला कर एक पेस्ट बना लें और फिर उसे आपने बालों में लगा ले और उसे कम से कम बीस मिनट तक रखने के बाद बालों को धो दें। इससे आपके बाल चमकदार भी हो जाएंगे और दो मुंहे बालों की समस्या भी कम हो जाएगी।