दुर्गा पूजा के शुभ अवसर का इंतजार हर किसी को रहता है। यह बंगलियों के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है, लेकिन इसे पूरे भारत में काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर महिलाएं सुंदर बंगाली पोशाक पहनकर देवी दुर्गा की पूजा करती हैं। महिलाएं इस दिन काफी अच्छी तरह से तैयार होकर मां की अराधना करती हैं। अगर आप भी इस समारोह के लिए तैयार होना चाहती हैं, तो इस जश्न को मनाने के लिए मेकअप, कपड़े और हेयरस्टाइल का चयन करने के लिए इन बातों का जरूर रखें ख्याल। ताकि इस समारोह में लोगों की नजरें आप पर ही रूक जाएं।
यह भी पढ़ेः दुर्गा पूजा में ही निहित है नारी शक्ति का रहस्य
1 मेकअप
मेकअप आपको दुर्गा पूजा से कुछ ही समय पहले करना होता है, ताकि आपका लुक फ्रेश लगे। इस दौरान आपका मेकअप काफी सॉफ्ट होना चाहिए।
- अपने मेकअप को शुरू करने से पहले आप अपनी त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर सकती हैं, और यह आपके मेकअप को फ्लालेस बना देता है। इसके लिए आपको मेकअप के बेस की जरूरत होगी। आप फाउंडेशन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके बाद आप एक अच्छे कंसीलर का इस्तेमाल कर लें, ताकि आपके चेहरे के ब्लेमिशिंग छिप सकें।
Image Source:
- दुर्गा पूजा के लिए आप अपनी आंखों पर ज्यादा फोकस करें और आई मेकअप में ज्यादा ध्यान दें। आप सबसे पहले अपनी आंखों में आईशेडो को लगा लें, इसके बाद आंखों में ब्लैक आईलाइनर लगा लें और अपनी आंखों को बंगाली लुक दें। आप चाहे तो अपनी आईशैडो में शिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अपने लुक को और सुंदर करने के लिए आप रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, इसी के साथ अगर आपने एक रेड कलर की बिंदी भी अपने माथे पर लगा ली, तो यह समझ लें कि आप दुर्गा पूजा में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
- शाम की पूजा के लिए आप मेकअप को जरा हैवी रखें। आप बेस मेकअप को शाम के लुक के लिए रखें। आंखों के लिए आप कॉपर, बरगंडी, गोल्ड आदि रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो स्मोकी आई लुक भी अपना कर अपने लुक को बोल्ड बना सकती हैं। आंखों में मोटी लाइन ऊपर और लोवर लैश लाइन को पतली रखकर आप अपनी आंखों को बड़ा बना सकती हैं। इसी के साथ आप रेड लिपस्टिक और अपने लुक को हाइलाइटर और ब्लश के साथ फिनिश लुक दे सकती हैं।
Image Source:
2 हेयरस्टाइल
आप इस दौरान अपने कपड़ों के हिसाब से हेयरस्टाइल को कैरी करके अपने लुक को बदल सकती हैं। लेकिन अगर आप परेशानी से मुक्त होना चाहती हैं, तो ऐसे में आप बालों को बन में टाई कर लें। इस दौरान आपके बाल आपको परेशान नहीं कर पाएंगे और आप आसानी से इंजॉय कर पाएंगी। आप चाहे तो अपने बालों को चोटी में भी बांध सकती हैं। फ्रेंच चोटी, डच चोटी, वॉटर फॉल ब्रेड आदि जैसे विकल्पों में से आप किसी एक स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि आपको ऐसे में बालों को बांधना जरूरी है, आप चाहे तो अपने बालों को खोल भी सकती हैं।
Image Source:
3 कपड़े
आपकी दुर्गा पूजा क्लासिक लाल और सफेद रंग की साड़ी के बिना अधूरी होगी। हालांकि अगर आप कुछ अलग करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप गुलाबी, पीला और नारंगी रंग के बार्डर को भी चुन सकती हैं। आपकी साड़ी भले ही कॉटन की हो या फिर सिल्क की, आपकी साड़ी सिर्फ आयरन की हुई होनी चाहिए।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन 4 फेस्टिव मेकअप लुक को जरूर करें ट्राई