सांवले रंग वाली लड़कियां हमेशा यही सोचती है कि चेहरे पर किस तरह की क्रीम लगाई जाए, जिससे उनकी त्वचा गोरी होने के साथ ही उसमें अद्भुत सा निखार दिखने लगे। क्योंकि सावली त्वचा वाली लड़कियों को हर तरह की परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है। उनका रंग ही उन्हें हर कॉम्पीटिशन से पीछे की ओर गिराने का काम करता है। यदि आप अपनी त्वचा में निखार व चमक लाना चाहती हैं तो मेकअप करने के दौरान आप त्वचा के रंग के हिसाब से सही मेकअप प्रोड्क्ट का चुनाव करें। आज यहां हम आपको मेकअप से संबंधित कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहें हैं जो सांवली त्वचा की लड़कियों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।
Image Source:
यहां भी पढ़ेः- सांवली त्वचा के लिए 10 आर्कषक लिपस्टिक
1.फाउंडेशन और कंसीलर
सांवली त्वचा की लड़कियां जब भी मेकअप करें त्वचा के टोन से मिलता-जुलता फाउंडेशन का ही प्रयोग करें। इसके लिए आप सैंड न्यूट्रल बेज, ब्रान्ज ब्राउन या एबनी, न्यूट्रल आयवरी, टैन, डार्क ब्राउन, जैसे फाउंडेशन शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी सांवली स्किन के लिए काफी परफेक्ट साबित होते है। इसके अलावा चेहरे को साफ करने के लिए कंसीलर की बात करें तो स्किन टोन से एक काफी हल्का वाला शेड ही खरीदें। इससे आपकी त्वचा के साथ साथ आंखें खूबसूरती के साथ उभरेंगी।
Image Source:
2. कॉम्पैक्ट पाउडर
जब आप फाउंडेशन या कंसीलर का प्रयोग करती हैं तो इन्हें त्वचा में फैलने या खराब होने से बचाने के लिए इस पर कॉम्पैक्ट पाउडर का ही उपयोग करें। आंखों के नीचे वाले एरीया के लिए एक हल्के शेड वाला कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। बाकी पूरे चेहरे के लिए अपनी स्किन टोन से मिलते जुलते शेड का उपयोग करें।
Image Source:
3. आई मेकअप
सांवली त्वचा की लड़कियों के आई मेकअप के लिए कोई खास कलर चयनित नहीं किया गया है। इसके लिए आप चाहे तो ब्लैक या ऑफ-व्हाइट काजल पेसिंल का उपयोग कर अपनी आंखों को नया रूप दे सकती हैं।
Image Source:
4. ब्राउंजर और हाइलाइटर
चेहरे की सही शेप लाने के लिए आप हाइलाइटर तकनीक या ब्राउंजर का इस्तेमाल करें। ये आपके चेहरे को परफेक्ट शेप देते हुए अच्छी लुक प्रदान करने में मदद करता है। यदि आप अपने गालों में पतला दिखाना चाहती हैं तो इसके लिए आप अपने गालों को अंदर की ओर सिकोड़ लें और उस जगह पर ब्राउंजर ब्लेंड कर लें।
Image Source:
5. लिपस्टिक और ब्लश
अगर आपकी त्वचा का रंग सांवला है तो चेहरे पर परफेक्ट लुक पाने के लिए आप येलो बैस्ड न्यूड या ऑरेंज रेड वाली लिपस्टिक का चुनाव करें। ये आपके चेहरे पर परफेक्ट लुक देगी। इसके अलावा आप अपने होठों पर ब्राइट पिंक कलर्स, ब्लू टच के साथ डीप रेड, ब्राउन या पीच रंग की लिपस्टिक का चुनाव करें, ये सांवली त्वचा वाली लड़कियों पर खूब फबती है।
Image Source:
यहां भी पढ़ेः- इन 5 पार्टी आई मेकअप के इस्तेमाल से बढ़ाएं आंखों की सुंदरता