छोटे बच्चे बड़े नादान और मासूम होते हैं, यहीं कारण है कि वह अपनी परेशानी को किसी के सामने नहीं बता पाते। आप ने अक्सर देखा होगा कि कुछ खाने पीने के बाद बच्चे उल्टी कर देते हैं, जिसे देख कर आप काफी परेशान रहतीं है। विशेषज्ञों के अनुसार बच्चों का कुछ खाने या पीने के बाद उल्टी करना बहुत साधारण सी बात है और आप इस को लेकर घबराइए नहीं। विशेषज्ञों के अनुसार आपका बच्चा खाने पीने के बाद उल्टी कर देता है तो इससे बच्चे को किसी तरह की परेशानी नहीं होती बल्कि ऐसा कहा जाता है कि अगर बच्चा उल्टी कर देता है, तो वह स्वस्थ है, और यह करना आपके बच्चे को पसंद है। लेकिन ध्यान रखें अगर आपका बच्चा खाने पीने के बाद डकार लेने पर भी उल्टी कर देता है तो इसे नजरअंदाज ना करें, यह किसी बड़ी परेशानी का भी संकेत हो सकता है। इसके लिए तुरंत चाइल्ड स्पेशलिस्ट से मिले।
Image Source: https://newparentsanswers.com/
ज्यादातर बच्चे अपनी मां की गोद में लेट कर दूध या खाना पसंद करते हैं, और ऐसे खाने पीने के बाद अगर उन्हें उल्टी हो जाती है तो उससे बच्चे को आराम मिलता है। इससे उनके गले में खाना नहीं फसता और उनका पाचन तंत्र भी अच्छा रहता है। पाचन तंत्र अच्छा होने के बाद बच्चे को अच्छी नींद भी आती है। आइए आपको बताते है कि बच्चों के उलटी करने का कारण क्या हो सकते है ?
Image Source: https://i.ytimg.com/
उलटी करने के मुख्य कारण
आपका बच्चा जब कुछ खाता या पीता है तो वह खाना गले से होकर मस्कुलर ट्यूब में जाता है, जिसे इसोफेगस कहा जाता है। इस ट्यूब के रास्ते ही खाना पेट में जाता है। इसोफेगस और पेट को जोड़ने के लिए मसल्स की रिंग होती है जो खाना खाने या दूध पीने से खुल जाती है। जब खाना और दूध पेट में पहुंच जाता है तब यह रिंग बंद हो जाती है। इसके बाद यह रिंग अगर यह रिंग टाइट नहीं होती तो सारा खाना या दूध इसोफेगस में वापस चला जाता है और बच्चे को उल्टी हो जाती है।
Image Source: https://assets.nydailynews.com/
उल्टी को रोका जा सकता हैं ?
अगर आप ऐसा सोच रहीं है कि प अपने बच्चे की उल्टी को रोक सकती है या फिर उसे उससे बचा सकती है तो आप गलत है क्योंकि बच्चे को उल्टी करने से नहीं रोका जा सकता। अगर आप अपने बच्चे को खाना या दूध पिलाने के बाद सीधे नहीं बैठाएंगे तो उसे छाती में घुटन महसूस हो सकती है और यह बच्चे के लिए काफी खतरनाक भी हो सकता है। हमेशा यह ध्यान रखें कि बच्चे को कुछ खिलाने पिलाने के बाद हिलाए या उछाले नहीं। ऐसा करने से उन्हें उलटी हो सकती है।
Image Source: https://www.kolcraft.com/
बच्चे का उल्टी करना है गंभीर समस्या
बच्चा अगर छोटा है और उसे उल्टी हो रही है तो यह सामान्य बात है, लेकिन अगर आपका बच्चा बड़ा हो रहा है और तो वह खाने के बाद भी उल्टी कर रहा है तो यह खतरनाक हो सकता है। अगर ऐसी कोई परेशानी हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिले क्योंकि बार बार उलटी करने से बच्चे के स्वास्थ के लिए सही नहीं है और बार बार उल्टी करने से बच्चे को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है जैसे वजन ना बढ़ना, असामान्य खाने से बच्चे को सांस लेने में भी परेशानी हो सकती है।