जहां आजकल रिलेशनशिप में रहना एक ट्रेंड सा बन गया है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आज तक सिंगल हैं। इनमें से कुछ अपनी पसंद से सिंगल हैं, तो बाकि का कारण का पता अभी तक नहीं लगाया गया है। आप चिंता ना करें, आज हम आपके लिए ऐसी कुछ वजह लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर में तलाश करने की कोशिश करती हैं। आइए जानें कि आखिर किन कारणों के चलते लोग आजकल सिंगल रह जाते हैं।
यह भी पढ़ेः रिलेशनशिप बोझ लगने लगे तो इन 6 बातों को करें याद
1 आप किसी पर्फेक्ट का इंतजार कर रहीं हैं
अगर आप इस बात का इंतजार कर रहीं हैं कि ब्रैड पिट आकर अपने पैरों में बैठकर आपको अपना पार्टनर बना लेगा, तो हम आपको यही कहेंगे कि आप सपनों की दुनिया से बाहर आकर वास्तविकता को अपनाएं। अगर आपने अपने पार्टनर में होने वाली खुबियों की लिस्ट तैयार की हुई है, तो ऐसे में आप इस बात को जान लें कि कोई भी इंसान पर्फेक्ट नहीं होता है। किसी राजकुमार का इंतजार करना पागलपन्ती होगी, क्योंकि वह रियल लाइफ में नहीं आने वाला।
Image Source:
2 आपको अंतरंगता समझ ना आती हो
अंतरंगता समझ ना आने के दोनों कारण हो सकते हैं, यह भी हो सकता है कि आप इसके लिए काफी उत्सुक हैं और यह भी हो सकता है कि आपको शर्म आती हो। किसी का हाथ पकड़ने से अगर आप ठंड़ी पड़ जाती हैं, फिर आप काफी उत्सुक हो जाती हैं या आप अपनी बातों से जल्दी बदल जाती हैं, तो ऐसे में आपको लोगों का भरोसा जीतना सीख लेना चाहिए।
Image Source:
3 आप लोगों को बिना जवाब दिए बात को काट देती हैं
अगर आपका स्वभाव ऐसा है कि आप किसी से दो दिन बात करके इतना ज्यादा सीरियस हो जाती हैं, कि आप उसमें पूरी तरह से खो जाती हैं या फिर आपको समझ आता है कि वह इंसान आपके लायक नहीं है, तो ऐसे में भी आप सिंगल रहने का फैसला कर लेती हैं।
Image Source:
4 अगर आप सिंगल रहने में ही खुश हैं
अगर आप अपने दोस्तों को डेट्स पर जाने के लिए कहती हैं और वास्तव में आप खुद किसी भी तरह के रोमांटिक रिश्ते में नहीं आना चाहती हैं, तो ऐसे में भी आप सिंगल रह जाती हैं। अगर आप अपना फैसला बदलकर किसी रिलेशनशिप में जाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप जल्दबाजी बिल्कुल ना करें, सोच समझकर रिलेशनशिप में आए।
Image Source:
5 आपका अपने में ही मस्त रहना
अगर आपका स्वभाव भी खुद में ही खुश रहने वाला है और आप किसी के साथ अपना खाना या किसी दूसरी चीज को शेयर नहीं करना चाहती हैं, तो यह भी आपके सिंगल होने का एक कारण हो सकता है। ऐसे में आपको बाहर निकलकर लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाना होगा।
Image Source:
6 आप अपने जॉब में बेहद व्यस्त हों
कई लोग अपने 9 से 5 की डेस्क जॉब में इतना व्यस्त होते हैं, कि उन्हें अपने लिए कोई पार्टनर ढूंढने का भी समय नहीं मिलता है। इसी के साथ अगर वह अपने लक्ष्य के लिए काफी गंभीर रहती हैं और किसी को भी अपने कैरियर के बीच में आने नहीं देती हैं, तो यह भी आपके सिंगल रहने का एक कारण हो सकता है।
Image Source:
7 जब आपका फ्रेंड सर्कल बेहतरीन हो
अगर आपके पास दोस्तों का ऐसा ग्रुप है, जो आपको किसी बॉयफ्रेंड की जरूरत महसूस नहीं होने देते हैं और आप अक्सर उनके साथ पार्टी या क्लबिंग जाती रहती हैं, तो ऐसे में भी आपको किसी बॉयफ्रेंड की जरूरत महसूस नहीं होती और आप सिंगल ही रहती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः हर बॉयफ्रेंड को गर्लफ्रेंड में चाहिए यह 5 क्वालिटी