आमतौर पर देखा जाए तो सुबह की चाय के लिए ग्रीन टी के सेवन को ही ज्यादा अहमियत दी जाती है। ग्रीन टी का सेवन करने से कई तरह के फायदे होते है, पर क्या आप जानते हैं कि हर घरों में बननी वाली चाय से निकाली गई चायपत्ती भी हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है, इसके गुणों से अनजान होने का कारण लोग इसका यूज करने के बाद फेंक देते हैं पर इस बची हुई चायपत्ती से भी कई चमत्कारिक फायदे प्राप्त किए जा सकते हैं। चाय की पत्ती चाहें जिस प्रकार की हो वह कई औषधिय गुणों से भरपूर होती है इसलिए आप इनके गुणों को जानकर इसे फेंके नहीं, बल्कि इसका उपयोग शारीरिक बीमारियों को दूर करने के साथ ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में करें। जानें किस तरह से उपयोगी है चायपत्ती…
Image Source:
यह भी पढ़े : सेहत के लिए फायदेमंद है हल्दी और अदरक की चाय
1. डार्क सर्कल्स करे दूर
यदि आपकी आंखों के नीचे गहरे काले निशान पड़ रहें हैं या फिर आंखों में सूजन आती है तो इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए आप बची हुई चाय की पत्ती का इस्तेमाल करें। इसके लिए ठंडे व गीले टी बैग्स को आंखों पर रखें इसमें मौजूद कैफीन आंखों के दर्द सूजन को दूर करने के साथ काले घेरों को भी दूर करने में मदद करता है।
Image Source:
2. सनबर्न से सुरक्षा के लिए
चायपत्ती आपकी त्वचा को सनबर्न से बचाने के लिए प्राकृतिक सनस्क्रीन लोशन की तरह काम करती है। सनटोन से त्वचा पर हो रहे दाग को दूर करने के लिए टी बैग्स को ठंडे पानी में डुबो दें, और हल्के हाथों से दबाते हुए चेहरे पर कुछ देर के लिए रखकर लेट जाएं, इससे आपकी सनबर्न की समस्या दूर हो जाएगी।
Image Source:
3. रूखे बालों से निजात दिलाए
बेजान बालों के रूखेपन को दूर करने के साथ उसमें चमक लाने के लिए चायपत्ती एक प्राकृतिक औषधिय उपचार है। इसका उपयोग करने से बालों में चमक आती है। यह बालों के लिए काफी अच्छे कंडिशनर के रूप में काम करती है। चायपत्ती का उपयोग बालों में करने के लिए आप इसे पानी में डालकर 15 मिनट तक उबलने दें, इसके बाद इस पानी को ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद बालों में शेम्पू करें और पानी से बालों को धो लें। इसके बाद जब बाल अच्छी तरह से साफ हो जाएं तब चायपत्ती वाले पानी को बालों पर लगाकर कुछ देर के लिए लगे रहने दें। 5 से 7 मिनट के बाद बालों को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें। पहली बार में ही आपको बालों की रंगत से पता चल जाएगा कि ये कितना फायदेमंद है।
Image Source:
4. पैरों की बदबू दूर करने के लिए
अक्सर देखा जाता है कि जूते पहनने के बाद पैरों में से बदबू आने लगती है, खासकर गर्मी के समय में पसीने से पैरों में बदबू काफी आती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप चायपत्ती का इस्तेमाल करें। चाय की पत्ती को पानी में डालकर उबाल लें, जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे किसी टब में डालें और अपनें पैरों को कुछ देर तक इस पानी में डुबोकर रखें, ऐसा करने से पैरों की बदबू दूर हो जाएगी।
Image Source:
5. गंदे कारपेट को मिनटों में करें साफ
यदि घर में लगी कालीन या कारपेट काफी गंदा है, तो उसे साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे चाय की पत्ती की मदद से आप अच्छी तरह से साफ करें। इसके लिए आप थोड़ी-सी चाय की पत्ती लें और कारपेट पर डालकर फैला दें। अब इसके ऊपर थोड़ा-सा पानी डालकर गीला करें और उस जगह को घिसे जहां पर ज्यादा गंदा हैं। कुछ समय बाद कारपेट को फर्श से हटा लें, आप देखेंगें कि कारपेट की धूल मिट्टी और गंध दूर हो चुकी होगी।
Image Source:
6. खाद के रूप में
चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती आपके पेड़ पौधों के लिए काफी अच्छी खाद के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है। इससे पेड़ पौधे काफी अच्छी तरह से खिल उठते है। इसलिए बची हुई चायपत्ती को आप फेंके नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल पेड़ पौधों में डालकर करें।
Image Source:
यह भी पढ़े : चाय घटाएगी आपका वजन