इस दीपावली प्रदूषण से बचने के लिए अपनाएं यह टिप्स

-

दीपावली आने में अब कुछ ही दिन बाकि है, इस उत्सव के लिए आप सभी काफी उत्साहित होंगे। लेकिन क्या आप जानती हैं कि दीपावली में पटाखे जलाने के कारण कितना प्रदूषण बढ़ता चला जा रहा है। हालांकि दीपावली के त्योहार हमारे जीवन में खुशियों को लाने में मदद करता है, लेकिन यह काफी एलर्जी और स्वास्थ्य बीमारियों को भी पैदा करता है। अगर आप इस त्योहार में प्रदूषण से बचना चाहती हैं तो ऐसे में इस आर्टिकल में बताएं गए सुझावों का पालन जरूर करें।

यह भी पढ़ेः इन 7 तरीकों से इस दीपावली अपने घर को करें साफ

1 घर की सारी खिड़कियों को बंद कर दें
इस दिन पर्यावरण काफी प्रदूषित हो जाता है और हवा में कार्बन मोनोआक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड की कोई कमी नहीं रहती है, इसलिए सांस से जुड़ी कई समस्याएं सामने आती हैं। इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि आप अपने घर की खिड़कियों को बंद करने के साथ ही कार की खिड़कियों को भी बंद कर लें।

diwali-pollution-1Image Source:

2 एक एयर प्यूरिफाइर खरीदें
अपने घर में हवा को शुद्ध करने के लिए आप एक एयर प्यूरिफाइर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो इन प्यूरिफाइर को ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकती हैं। हालांकि यह थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन यह स्वास्थ्य को बेहतरीन बनाए रखने के लिए एक अच्छा निवेश है।

diwali-pollution-2Image Source:

3 ताजा हवा को अंदर आने दें
आप सोच रहे होंगे कि पहले हमने आपको खिड़कियां बंद करने के लिए कहा और अब ताजा हवा को अंदर लाने की बात हो रही है। हम आपको ऐसा करने के लिए इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ताजा हवा हमारे लिए काफी जरूरी होती है। शुरुआती घंटों में हवा काफी साफ होती है, इसलिए इस हवा के लिए आप अपने घर की खिड़कियों को समय पर ही खोल लें। इस तरह से ताजा हवा घर में प्रसारित होगी।

Asian young woman opening the curtains to a new day.

Image Source:

4 घर की सफाई करें
दीपावली के समय पटाखों और अन्य चीजों के कारण घर में गंदगी हो जाती है, जो कि पर्यावरण के दूषित करने के साथ ही हमारे घरों में को भी गंदा करती है। इसलिए दीपावली के समय आपको अपने घर को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए।

diwali-pollution-4Image Source:

5 पटाखों को कहें ना
दीपावली रोशनी का त्योहार होता है, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता कि इस दिन पटाखे जलाने को इतना महत्व क्यों दिया जाता है। यह सभी पटाखे प्रदूषण के साथ ही शोर भी बढ़ाता है। इसलिए कोशिश करें कि आप पटाखों से दूर रहे और अगर आप काफी सेंसिटिव हैं तो ऐसे में आपको एलर्जी, आंखों में जलन जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

diwali-pollution-5Image Source:

6 मास्क का इस्तेमाल करें
अगर आप अपनी सेहत के लिए ज्यादा चिंतित हैं, तो आप एन95 मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह मास्क किसी भी तरह के संक्रमण या हवा में संक्रामण कणों के एन1एच1 वायरस के खिलाफ लड़कर हमारी देखभाल करता है।

diwali-pollution-6Image Source:

यह भी पढ़ेः चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं यह तरीके

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments