तौलिया हमारी अलमारी में पड़ा ऐसा कपड़ा होता है, जिसे हम अक्सर नजरअंदाज करते हैं। हमारे पास भले ही पहनने के लिए काफी कपड़े हो, लेकिन हमारे पास तौलिए सिर्फ 2 ही रहते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह किस तरह से एक दोस्त की तरह हमारा ख्याल रखता है।
तौलिए ने हमारे भारतीय सिनेमा में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दरअसल रणबीर कपूर की फिल्म सांवरिया के एक गीत में रणबीर ने तौलिए की मदद से ही एक नया स्टाइल स्टेटमेंट दिया था। क्या आपको अभी भी लगता है कि आपको तौलिए को नजरअंदाज करना चाहिए।
Image Source:
क्या आपने कभी यह सोचा है कि आपके तौलिए को हमेशा साफ होना चाहिए? मेरे अनुमान से अभी तक आपने यह नहीं सोचा होगा। कई ऐसे लोग है जो कि तौलिए को महीनों नहीं धोते हैं, आइए ऐसे ही कुछ गंदे और मैले तौलियों के बारे में बात करके, उनका इलाज करते हैं। आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपने जीवन को स्वच्छ बना सकती हैं।
यह भी पढ़ेः ट्रायल रूम में हिडन कैमरे से बचने के लिए अपनाएं यह 10 तरीके
1 इस्तेमाल किए हुए दो तौलियों को एक ही जगह लटकाना
अगर आपके तौलिए के साथ ही आपके किसी घरवाले या किसी दोस्त का तौलिया रखा हो तो ऐसे में हो सकता है कि बैक्टीरिया एक तौलिए से दूसरे पर आसानी से संपर्क बना लें। अपने तौलिए को धूप में सूखाएं और उसे किसी और के तौलिए से अलग रख लें।
Image Source:
2 क्या आप अपने तौलिए को रोजाना धोते हैं?
अगर आपका जवाब भी कई लोगों की तरह ही न है, तो हम आपको बता दें कि अपने तौलिए को सप्ताह में नहीं बल्कि हर दिन धोने का कष्ट करें। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप नहाकर आते हैं, तो उसी पुराने तौलिए को इस्तेमाल करने से तौलिए में मौजूद सभी कीटाणु आपके शरीर में आ जाते हैं। इसलिए आपको इन बातों का ध्यान आसानी से रखना चाहिए।
Image Source:
3 क्या आपने पिछले कुछ सालों में अपना तौलिया नहीं धोया है?
अगर आपका जवाब हां है, तो तुरंत अपने तौलिए को कुडे़दान में फेंक दें या फिर आप चाहें तो उसे एक पौछे की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको अपने लिए एक नहीं बल्कि दो तौलिए का इस्तेमाल करना चाहिए।
Image Source:
4 तौलिए को धोने के लिए ज्यादा साबुन का इस्तेमाल करना
अगर आप भी अपने तौलिए को धोने के लिए काफी अधिक शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं, तो ऐसा बिल्कुल ना करें। ऐसा करने से आपका तौलिए हर वॉश में कठोर होता चला जाएगा और आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी।
Image Source:
5 गर्म पानी में तौलिए को धोना
आप अपने तौलिए को गर्म पानी में धो सकती हैं, गर्म पानी से तौलिए को धोने से उसमें एकत्र हुए कीटाणुओं से छुटकारा मिल जाएगा। आप अपने रसोई घर के कपड़े और हैंड टॉवल को भी रोजाना गर्म पानी में एक माइल्ड डिटर्जेंट से धोए। आपको हमेशा अपने तौलिए को साफ रखना चाहिए।
Image Source:
यह भी पढ़ेः बर्तनों को चमकाने के लिए अपनाएं ये 6 तरीके