सभी घरों में मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारियां बड़े ही जोर शोर के साथ चल रही है। लोग इस त्योहार को मनाने के लिए कई दिन पहले से ही खास तैयारियों में जुट जाते है। 30 अक्टूबर रविवार कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दीपावली के पर्व को मनाया जा रहा है। बताया जाता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी की पूर्ण रूप से की गई पूजा अर्चना का फल हमें साल भर सुख-समृद्धि प्रदान करता है इसलिए इस पर्व को मनाते समय ऐसी कोई भी भूल ना करें, जो आपके लिए पीढ़ादायक बन जाए और आपके घर आती हुई लक्ष्मी वापस लौट जाए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बातों से अवगत करा रहें हैं जिस काम को करने से मां लक्ष्मी रूठ सकती है, इसलिए इन्हें जानकर आप ऐसी भूल कतई ना करें। जानें इन जरूरी बातों के बारे में…
Image Source:
यह भी पढ़े : ग्रिल्ड आलू सैंडविच
1. कोई भी आपके घर से खाली हाथ ना जाए-
दीपावली के दिन आपके घर के दरवाजे से कोई भी भिखारी या कोई भी अन्य आपके पास कुछ मांगने के लिए आए तो उसे न का जवाब बिल्कुल भी ना दें, अपनी हैसियत के अनुसार उसकी झोली में जरूर कुछ-न-कुछ अवश्य ही डाल दें, जिससे वह आपके घर से खाली हाथ ना जाए।
Image Source:
2. दिवाली की रात सोए नहीं-
माना जाता है कि इस दिन घर के दरवाजे पूरी तरह से खुले रहने चाहिए क्योंकि कभी भी मां लक्ष्मी आपके दरवाजे आ सकती है। इस दिन किसी को सोना भी नहीं चाहिए। इस दिन मां देवी के मंत्रों का उच्चारण कर उन्हें अपने घर पर आने के लिए आमंत्रित करना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी खुश हो जाती है।
Image Source:
3. बिना स्नान फूल ना छुए-
इस दिन मां लक्षमी पर चढ़ाए जाने वाले फूलों को आप बिना नहाए न ही तोड़ना चाहिए और न ही छूना चाहिए। इस दिन घर की सफाई के साथ तन की सफाई भी बहुत जरूरी होती है, क्योंकि ये सभी बातें ही घर की दरिद्रता को दूर करती है।
Image Source:
4. मांस, मदिरा एवं नशा से दूर रहें-
इस दिन मांस, मदिरा के साथ धूम्रपान के सेवन से दूर रहना चाहिए। किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए।
Image Source:
5. विवाद से बचे-
माना जाता है कि जिस घर पर लड़ाई-झगड़े ज्यादा होते है उस घर पर लक्ष्मी कभी भी प्रवेश नहीं करती है, इसलिए घर पर लड़ाई-झगड़े नहीं होने चाहिए मन शांत करते हुए आन्नद भाव से मां लक्ष्मी की पूजा को घर के प्रत्येक सदस्य मिलकर के साथ करें।
Image Source:
6. बड़ों का अपमान ना करें-
इस दिन बढ़े-बूढ़ों का आशीर्वाद लेकर ही हर कार्य को करें, इनके पैर छूकर इनका आशीर्वाद जरूर लें। यही मां लक्ष्मी को प्राप्त करने का मूल मंत्र होता है। इसलिए इनका अपमान आप लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
Image Source:
7. पुराने फूलों को दूर करें-
कहते है जहां पर अधिक साफ सफाई और खुशबू वाला वातावरण होता है उस जगह पर नाकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती, बल्कि साकारात्मकता आती है। इसी तरह से लक्ष्मी जी भी उसी घर में वास करती है। देवी जी को बासी फूल बिल्कुल भी ना चढ़ाये और ताजे फूलों का प्रयोग ही पूजा में करें।
Image Source:
8. जुआ ना खेले-
इस दिन लक्ष्मी की कृपा को पाने के लिए लोग जुआ खेलते है पर ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इस दिन पैसों का खेल खेलने से लक्ष्मी जी रूष्ट हो जाती है क्योंकि जैसे-जैसे पैसा एक दूसरे के हाथ जाता है मां लक्ष्मी जी भी उस घर पर ज्यादा दिन नहीं टिकती, वो भी पैसों की तरह इधर-उधर होकर दूसरों के हाथों में चली जाती है। इस दिन लोग पैसों को एकत्रित कर उनकी पूजा करते है, इसलिए जुआ को खेलकर मां लक्ष्मी के अपने से दूर मत कीजिए।
Image Source:
यह भी पढ़े : वेज शामी कबाब