देखा जाए तो हमारे देश के लगभग प्रत्येक घर में हल्दी का उपयोग होता है और इसका प्रयोग न केवल खाने में किया जाता है बल्कि हल्दी का उपयोग बहुत सारे अन्य कार्यों में भी किया जाता है। हल्दी के पौधे में मिलने वालीं गांठे ही उपयोगी नही होतीं है, बल्कि इसके पौधे की पत्तियां भी काफी उपयोगी है। यहाँ हम आपको बताएंगे हल्दी के कुछ ऐसे उपयोग जो न सिर्फ आपको स्वस्थ रखेंगे बल्कि कई अन्य बीमारियों में भी कारगर साबित होंगें।
Image Source: https://www.socalpain.com/
हल्दी के सामान्य फायदे –
1- सर्दी-खांसी में प्रयोग-
यदि किसी व्यक्ति को सर्दी या खांसी हो जाती है तो दूध में हल्दी पाउडर डाल कर पीने से सर्दी या खांसी की समस्या में तुरंत फ़ायदा मिलता है। हल्दी आपको अंदर से गर्म रखती है जिससे सर्दी आर खांसी में आराम मिल जाता है |
Image Source: https://www.indoamerican-news.com/
2- त्वचा सम्बन्धी समस्या में हल्दी है कारगर –
यदि आप अपनी त्वचा का रंग और भी अधिक निखारना चाहते हैं तो आप हल्दी का प्रयोग अपनी त्वचा पर करें और खाने- पीने में भी हल्दी का यूज बढ़ा दें क्योंकि हल्दी के प्रयोग से खून साफ़ होता है, जिसके कारण त्वचा का रंग साफ़ हो जाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
Image Source: https://www.aflacum.ro/
3- मजबूत हड्डियों के लिए करें हल्दी का सेवन-
हल्दी का एक अच्छा गुण यह भी है की यह आपकी हड्डियों को भी काफी फ़ायदा पहुंचाती है। इसके लिए आप आधा चम्मच हल्दी पाउडर को 1 गिलास दूध में उबालें और हल्का ठंडा होने के बाद दूध को पी लें, यह आपकी हड्डियां को मजबूत करने में बहुत सहायक होगी।
Image Source: https://cdn2.curejoy.com/
4- मजबूत दातों के लिए हल्दी –
यदि किसी के दांत में कोई रोग हो गया हो या फिर दर्द हो तो आधा चम्मच हल्दी में थोड़ा सा नमक और सरसों का तेल मिला कर अपने मसूड़ों पर मल लें। इसके प्रयोग से आपका रोग और दर्द ख़त्म हो जाएगा।
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
5- एलर्जी में हल्दी का प्रयोग –
यदि आपके शरीर में किसी भी प्रकार की एलर्जी हो तो आप 250 ग्राम हल्दी और चार चम्मच देशी घी को तवे पर सेंक लें और इसमें एक चम्मच शहद भी मिला लें और दिन में दो बार लगातार 5 महीने तक खाने से आपके शरीर में किसी प्रकार की एलर्जी नही होगी ।
Image Source: https://www.khaskhabar.com/
6- जुखाम में हल्दी का प्रयोग —
यदि आपको सर्दी या जुखाम हो जाता है तो आप एक कप गर्म दूध में, एक चम्मच हल्दी को मिला कर सेवन करे ,इसमें आप स्वादनुसार गुड़ या चीनी भी मिला सकते हैं, इसका लगातार 4 दिन सेवन करने से आपका जुखाम ख़त्म हो जाएगा।
Image Source: https://media.novinky.cz/
7- अंदरुनी चोट पर करें हल्दी का प्रयोग —
यदि आपको किसी प्रकार की अंदरुनी चोट लग गई है तो आप 2 गिलास पानी में एक चम्मच हल्दी डाल कर उबालें, फिर इसको थोड़ा ठंडा कर लें और किसी कपड़े को इसमें भिगोंकर चोटग्रस्त स्थान पर सेंके।
Image Source: https://healthyceleb.com/
इस प्रकार से यह स्पष्ट हो जाता है की हल्दी हमारी बहुत सारी बिमारियों में सहायता करती है और हमारे रोज के भोजन के आलावा भी इसके बहुत से अन्य उपयोग हैं।