यह तो आप भी मानते होंगें की चहरे के दाग-धब्बे आपके व्यक्तित्व को निगेटिव बना देते हैं, चहेरे पर दाग धब्बे लेकर पब्लिक में जाने पर काफी अजीब लगता है, हर किसी का ध्यान आप की बात की और कम और आपके चहेरे की और ही ज्यादा होता है इसलिए यह आज के समय में बहुत ही जरुरी हो गया है की आप अपने चहरे को दाग-धब्बों से मुक्त रखें।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही नुस्खे बता रहे हैं जो आपके चहरे को दाग-धब्बों से मुक्त कर देंगे और इन नुस्खों की खास बात यह है की इनमे प्रयुक्त होने वाली सामग्री आपको अपने घर में ही मिल जाएगी।
Image Source: https://cdn2.stylecraze.com/
1- एलोवेरा का इस्तेमाल करें —
एलोवेरा को त्वचा के उपयोग के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, यह दाग-धब्बे मिटाने के लिए बहुत प्रसिद्ध ओषधि है। एलोवेरा बहुत ही आसानी से प्राप्त होने वाली ओषधि है, यह अधिकतर लोगों के घरों में आपको मिल जाएगी। आप एलोवेरा की एक छोटी पट्टी लें और इसको छील लें, इसमें से निकलने वालें जेल को अपने चहरे पर लगाये और 30 मिनट तक उसको खुला छोड दें। इस प्रकार से आप एलोवेरा का दिन भर में दो बार उपयोग करें। इस प्रयोग से आपके चहेरे दाग-धब्बे चले जाते हैं तथा आपकी त्वचा साफ,सुन्दर और बीमारी मुक्त बनती है।
Image Source: https://www.youcareforever.nl/
2- ऑलिव ऑयल का करें प्रयोग–
यदि आप को चाहिए साफ़-सुथरी त्वचा तो आप विटामिन ई से भरपूर तेल का प्रयोग करें। विटामिन ई से भरपूर तेल हर किसी की त्वचा को सूट नही करता है इसलिए आप इसका प्रयोग पहले अपनी त्वचा के छोटे से हिस्से पर कर के देख लें। वैसे तो ऑलिव ऑयल को कई प्रकार की बिमारियों के काम में भी लाया जाता हैं पर इसका प्रयोग यदि त्वचा पर किया जाते तो यह काफी अच्छा प्रभाव दिखाता है क्योंकि इसमें विटामिन ई बहुत अधिक मात्रा में पाई जाती है। आप इसका उपयोग चमेली के तेल में इसको सामान मात्र में मिलाकर भी कर सकते हो पर यदि आपको अपनी त्वचा से जल्दी ही दाग-धब्बे हटाने हैं तो आप नीम्बू का उपयोग भी कर सकते हो, असल में निम्बू में विटामिन ई बहुत अधिक मात्र में होता है इसलिए ही यह त्वचा के दाग-धब्बों को मिटने के लिए सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है।
नीम्बू के प्रयोग के लिए आप 3 चम्मच गुलाब जल में एक चम्मच नीम्बू का रस डाल कर मिला लें और इसको अपने चहरे पर लगाएं। करीब 2 घंटे बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें। इस प्रयोग से आप के चहेरे के दाग धब्बे बहुत जल्दी हट जाएंगे।
Image Source: https://quizinet.com/
3- स्ट्रॉबेरी का करें उपयोग —
अपने दांतों को चमकाने के लिए आप स्ट्रॉबेरी का उपयोग कर सकते हैं, यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। असल में इसमें साइट्रिक एसिड होता है जो आपके दांत साफ़ करने में बहुत मदद करता है। सबसे पहले आप एक स्ट्रॉबेरी लें और इसको मैश(मिक्स) कर के अपने टूथब्रश को इसमें डिप करें और फिर आप इससे ब्रश करें। इस प्रयोग से आपके दांत चमकने लगेंगें।
Image Source: https://images.alphacoders.com/
4- हल्दी भी है बहुत उपयोगी –
हल्दी भी आपके दांतों के लिए बहुत उपयोगी होती है। इसका प्रयोग कर के आप अपने दांतों को सुन्दर बना सकते हो। इसके लिए आप आधा चम्मच टी-स्पून हल्दी में कुछ बूंदें पानी की डाल कर पेस्ट बना लें और इसमें अपना टूथब्रश डिप करके ब्रश करें। हो सकता हैं की इससे आपके दांत कुछ पीले दिखने लगें पर अच्छे से कुल्ला करने के बाद आपके दांत चमक उठेंगें, दांतों को चमकाने का यह बेजोड़ तरीका है।
Image Source: https://www.exodushealthcenter.com/
5- केले का भी करें उपयोग –
आप शायद जानते नही होंगें की बहुत से लोग अपने दांतो को साफ़ करने के लिए केलें का भी उपयोग करते हैं। असल में पोटेशियन, मैग्नीशियम और मैग्नीज बहुत मात्र में होता हैं जो की दाँतो की गंदगी हटाने में बहुत ही कारगर हैं। इसके लिए आप पके हुए केलें के छिलके को छील कर उसके छिलके को 2 मिनट अपने दांतों पर रगड़े। इस प्रकार तीन सप्ताह तक करें। आपके दांत चमकने लगेंगे।