अगर आपकी त्वचा भी काफी संवेदनशील है और आप भी सीने में होने वाले मुंहासों से परेशान है, और इन पर तमाम चीजों का इस्तेमाल करने के बाद भी अगर कोई फर्क नहीं नजर आ रहा है तो ऐसे में आप घर पर आसानी से उपलब्ध होने वाली इन चीजों का इस्तेमाल करके इन मुंहासों से राहत पा सकती हैं। जानना चाहती हैं इन घरेलू उपायों के बारे में कुछ खास बातें तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है। बताएं गए घरेलू उपचारों का इस्तेमाल करके आप आसानी से सीने के मुंहासों से राहत पा सकती हैं।
यह भी पढ़ेः त्वचा को कील मुंहासों से निजात दिलाने वाले खास 9 टिप्स…
1 टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में कई सारे ऐसे गुण होते हैं, जिसके कारण यह हमारे सीने में हुए मुंहासों का उपचार करने में मदद करता है। यह उपचार इन मुंहासों को ठीक करने में काफी मददगार होता है। रातों रात इस उपचार से आपको राहत मिल सकती है।
Image Source:
2 बर्फ
आप चाहे तो बर्फ के टुकड़ों की ठंडक से भी सीने के मुंहासों को ठीक कर सकती हैं। ऐसा करने से मुंहासों पर होने वाली जलन खत्म हो जाएगी और आप आसानी से इनसे छुटकारा पा सकती हैं।
3 हल्दी
त्वचा से संबंधित हर एक समस्या का समाधान करने की बात होती है तो हल्दी का नाम जरूर याद आता है। ठीक उसी तरह से आप मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए भी हल्दी के साथ जरा सा शहद मिलाकर कर सकती हैं। यह सचमुच आपके सीने के मुंहासों से राहत दिलाने में मदद करती है।
Image Source:
4 दालचीनी
दालचीनी सूजन को कम करने में काफी असरदार होती है। इसलिए आपके शरीर में जहां पर भी मुंहासे हो, तो वहां पर आप दालचीनी के साथ जरा सा शहद मिक्स करके लगा सकती हैं। इसके बाद 15 मिनट के बाद पानी से इसे साफ कर लें।
Image Source:
5 एलोवेरा जैल
त्वचा से संबंधित किसी भी समस्या से राहत दिलाने में एलोवेरा काफी प्रभावी होता है। आप सीने के मुंहासों पर भी एलोवेरा जैल का ही इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः स्केल्प के मुंहासों से निजात पाने के 6 घरेलू उपचार