हमारे भारतीय परिधान में साड़ी का काफी महत्व होता है यह खास अवसरों पर भी पहनी जाती है। वैसे तो साड़ी पहनने का शौक हर किसी महिला या लड़की को होता है। पर इसे रोजाना पहनकर निकलना काफी मुश्किल सा हो जाता है, क्योंकि साड़ी को खास तरीके से पहनना हर किसी को नहीं आता, यदि सही तरीके से साड़ी को पहन लिया जाए तो इससे आपका लुक सेक्सी तो दिखेगा ही साथ ही आपकी बॉडी भी काफी स्लीम दिखाई देती है। यदि आप भी चाहती है कि साड़ी को पहनने के बाद आपका लुक सही दिखें, तो जानें इसे पहनने के खास अंदाज हमारे द्वारा लिखे जानें वाले आर्टिकल के साथ…
Image Source:
यह भी पढ़े : दीपिका पादुकोण के साड़ियों के इन कलेक्शन को जरूर करें ट्राई
1. छोटे प्रिंट की साड़ी
जब भी आप किसी खास समारोह में जाएं तो अपने लुक को स्लीम दिखाने के लिए छोटे प्रिंट वाली साड़ी का चुनाव करें। बड़े प्रिंट की साड़ी में आप काफी मोटी दिख सकती है। इसलिए आप छोटे से छोटे प्रिंट की साड़ी को ही पहनें।
Image Source:
2. हल्का फ्रेबिक
साड़ी के फ्रेबिक का चुनाव आपको हमेशा अपने शरीर के हिसाब से करना चाहिए यदि आपका शरीर भारी है और उसमें आप स्लीम दिखना चाहती है तो इसके लिए आप हल्के फेब्रिक का चुनाव करें।
Image Source:
3. लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज
अक्सर देखा जाता है कि शरीर के भारी होने पर हाथ के बाजू भी काफी हेवी दिखने लगते है। जिससे साड़ी पहनने पर बाजू काफी खराब से नजर आते हैं, इसे छुपाने के लिए वो साड़ी की जगह कोई दूसरा ऑप्शन यूज कर लेती है, पर यदि आप साड़ी ही पहनना चाहती है तो बाजू का छुपाने के लिए आप स्लीव्स लेस ब्लाउज अवॉइड करें और लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज का ही चयन करें।
Image Source:
4. डार्क कलर
यदि आप स्लीम दिखना चाहती हैं तो इसके लिए डार्क कलर्स की साड़ी का चुनाव करें। इन साड़ियों को पहनकर भी आप स्लिम दिख सकती है। इसके लिए आप रेड, ब्राउन, ब्लैक और ब्लू रंग की साड़ी पहनें।
Image Source:
5. पतला बॉर्डर
स्लिम लुक पाने के लिए आप पतले बॉर्डर वाली साड़ी का चुनाव करें। चौड़े बॉर्डर की साड़िया आपके बॉडी को हैवी लुक देती है इसलिए पतले बार्डर की ही साड़ी पहनें।
Image Source:
यह भी पढ़े : यह 5 चीजें लड़कियों को फैशनेबल बनाने में करती हैं मदद