जाड़े में लें समुद्र तटों पर घूमने का मजा

-

जाड़े के दिनों में घूमने का अलग ही मजा है। जाड़े के दिनों में घूमने का सबसे ज्यादा मज़ा समुद्र तट पर ही है। हालांकि अधिकतर लोग ऐसा मानते हैं कि समुद्र तटों पर अधिक सर्दी होगी, पर सही बात यह है कि बहुत से लोग इसलिए ही समुद्र तटों पर घूमना पसंद करते हैं क्योंकि वहां पर मौसम बिल्कुल अनुकूल होता है। जो लोग रोमांच को पसंद करते हैं वो जाड़े में स्कीइंग करने से नहीं चूकते। भारत में समुद्र तटों की बात करें तो सबसे पहले नम्बर पर आता है गोवा, उसके बाद केरल और तमिलनाडु का। ये समुद्र तट सबसे अधिक लोकप्रिय माने जाते हैं।

जाड़े-में-लें-समुद्र-तटों-पर-घूमने-का-मजाImage Source: https://s1.picswalls.com/

गोवा की अनोखी संस्कृति–
भारत की समुद्र तटीय जगहों में गोवा आज पहले नम्बर पर है। बहुत कम लोग जानते हैं कि गोवा सिर्फ समुद्र तटों की वजह से नहीं बल्कि अपनी अनोखी संस्कृति के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां सैलानियों को जो अपनापन मिलता है वह बहुत कम जगहों पर संभव है। गोवा के अलग- अलग बीच पर अलग-अलग सौंदर्य ही मिलता है, जैसे डोना पौला बीच अपने सौंदर्य के लिए तो प्रसिद्ध है ही, पर यहां आपको वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा भी मिलती है। दूसरी ओर आरामबोल बीच की खूबी यहां की चट्टानों पर की गई कलाकारी को माना जाता है। अगर आप बेतुल बीच की ओर जायें तो आपको यहां फैले पाम के पेड़ बीच को अलग रंग देते नजर आएंगे।
यदि आप योगाभ्यास में रुचि लेते हैं तो भी आपके लिए गोवा बहुत उपयोगी है। यहां आप श्री देव बोडगेश्वर संस्थान जाकर योगा सीख सकते हैं। गोवा को पूरब का रोम भी कहा जाता है क्योंकि यहां गिरजाघरों की बहुलता है। इनमें बासिलिका द बॉम जीसस, चर्च ऑफ एंड्रयू, चर्च ऑफ लेडी ऑफ रोझेरी और चैपल ऑफ संत कैथरीन आदि प्रमुख हैं।

गोवा-की-अनोखी-संस्कृतिImage Source: https://www.indianholiday.com/

केरल एक सौंदर्य की घाटी-
समुद्रतटों में गोवा के बाद सबसे लोकप्रिय स्थान है केरल। इसके सुंदर बीच रेतीले किनारों और नारियल के पेड़ों से घिरे हैं। यहां वारकला का शांत समुद्रतट रेत के विस्तार, स्वच्छ झरनों और चट्टानी पहाड़ियों के लिए मशहूर है। बेकल बीच भी बहुत सुंदर है। अगर आप बिलकुल शांत समुद्रतट की सैर करना चाहें तो भारतीय पर्यटन विकास निगम की देखरेख में व्यवस्थित अशोका बीच जा सकते हैं। कोझीकोड से 16 किमी दूर कप्पड़ बीच वह जगह है जहां सन् 1498 में वास्को डि गामा पहुंचे थे। वायपीन, तिरुमुल्लावरम, चेराई, अलेप्पी, वेली व षणमुगम बीच भी घूमने लायक हैं।

केरल-एक-सौंदर्य-की-घाटीImage Source: https://www.banasura.com/

तमिलनाडु है वैभव का स्थान-
मंदिरों के लिए प्रसिद्ध तमिलनाडु धार्मिक लोगों के घूमने के लिए एक अच्छी जगह है। असल में यहां पर मंदिर बहुत ज्यादा हैं। जिसके कारण यहां का परिवेश स्वयं धार्मिक बन जाता है। अगर सागर तटों की बात करें तो यहां के मैरीना, महाबलीपुरम व कन्याकुमारी सागरतट भी पर्यटकों को खूब लुभाते हैं। चेन्नई के पूर्वी किनारे पर स्थित मैरीना बीच से सूर्योदय और सूर्यास्त देखने का अपना अलग ही अनुभव है। यहां का महाबलीपुरम स्थान काफी प्रसिद्ध है। कुदरत की सुंदरता के लिहाज से तो यह खास है ही, पत्थरों को तराश कर बनाई गई मूर्तियां इसे एक अलग पहचान भी देती हैं। कन्याकुमारी का समुद्र तट तो भौगोलिक स्थिति की दृष्टि से ही अनूठा है। बंगाल की खाड़ी, हिंद महासागर और अरब सागर से घिरे होने से इसे त्रिवेणी संगम कहते हैं। यहां का कांचीपुरम शहर देश के सबसे पवित्र तीर्थों में गिना जाता है।

तमिलनाडु-है-वैभव-का-स्थानImage Source: https://realindia.in/
Naina
Nainahttps://hindi.blushin.com
"जिंदगी कितनी खुबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है, जहाँ हम अपनी आंखे खोल ले वहीँ हम इसे देख सकते है ।"

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments