मौसम में बदलाव का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है चाहें फिर वो ड्राई हो या फिर तेलीय। सभी तरह की त्वचा बदलते मौसम से प्रभावित होती है। अब सर्दी के मौसम की शुरूआत होने लगी है, जिसकी ठंड़ी हवाओं से त्वचा काफी शुष्क हो जाती है। जिससे त्वचा में जल्द ही झुर्रियां पढ़ना भी शुरू हो जाती है, इस कारण समय से पहले ही बुढ़ापा झलकने लगता है। ऐसे मौसम में त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए विशेष देखभाल की जरूरत पड़ती है। यदि आप अपनी त्वचा को सर्दी के मौसम से शुष्क होने से बचाना चाहती है तो हमारे द्वारा बताए जानें वाले तरीकों को जरूर अाजमाएं। इसके कोई साइड-इफैक्ट भी नहीं होंगे और त्वचा में ज्यादा से ज्यादा निखार देखनें को मिलता है। तो जानें सर्दी के मौसम में किस तरह से से करें त्वचा की उचित देखभाल…
Image Source:
यह भी पढ़े : व्यायाम को ना लगने दें सर्दी की नजर
1. खीरा, शहद और चीनी
सबसे पहले खीरे के रस को निकालकर एक कटोरी में रखें, अब इसमें थोड़ी सी चीनी के साथ शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे त्वचा में नमी आएगी और रूखापन दूर होगा।
Image Source:
2. केला
रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए 1 पका हुए केले को मसलकर उसका पेस्ट बना लें, अब इस पेस्ट में 1 चम्मच शहद और थोड़ा-सा ऑलिव ऑयल मिला लें।इसके बाद इसे अपने चेहरे व गर्दन पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। सूख जाने के बाद साफ पानी से धो लें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः- सर्दियों के मौसम में एलर्जी से बचने के लिए इन फूड्स का करें सेवन
3. दही और गुलाब जल
रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए एक कटोरी में थोड़ी-सा गुलाबजल, शहद, दही, और गुलाब की पत्तियों को पीसकर मिला दें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। सूख जाने के बाद साफ पानी से चेहरा व गर्दन धो लें।
Image Source:
4. संतरा
रूखी त्वचा से मुक्ति पाने के लिए खीरा, संतरा और दही को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पूरे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट तक लगे रहने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो दें।
Image Source:
5. नींबू और मलाई
दूध में से मलाई को निकालकर उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और अपने चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर तक चेहरे पर लगा रहने दे, सूख जानें के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः- सर्दीयों को बनाए स्टाइलिस्ट, पहनें फैशनेबल जैकेट