घर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए हम अपने घर की दीवारों को अलग-अलग तरीके से सजाकर कलाकारी करते हैं, ताकि हमारा घर सभी लोगों को अलग और सुंदर दिखें। वैसे तो आजकल बाजारों में घर की साज सज्जा के लिए कई तरह की चीजें आसानी के मिल जाती हैं। ये भले ही दिखने में सुंदर हो पर उसकी कीमत काफी ज्यादा होने के कारण हम उसे लेने में असमर्थ हो जाते है। पर यदि हम अपने हाथों से कुछ चीजें बनाकर अपने घर को सजाएं, तो यह चीजें दूसरी चीजों से अलग और सुंदर होती है। जिससे घर की सुंदरता के साथ दिल की खुशी भी दौगुनी बढ़ जाती है। घर की साज सज्जा के लिए आजकल स्टोन पेटिंग का उपयोग ज्यादा किया जा रहा है। जिसे आप अपने घर के लिविंग रूम में या फिर बेडरूम की सजावट के लिए इन स्टोन पेंटिंग को लगा सकती है।
Image Source:
ज्यादातर घरों में आपने ऑयल पेंटिंग की कलाकृतियों के देखा होगा। लेकिन यदि आप अपने घर के लुक को कुछ अलग देखना चाहती है तो स्टोन पेंटिंग का उपयोग करें, ये पेटिंग देखने में काफी खूबसूरत लगती है। जिसें आप अपनी पसंदं के पत्थरों का इस्तेमाल करके बना सकती है।
Image Source:
यह भी पढ़े : घर पर पड़ी रस्सियों से बनाए सुंदर कलाकृति
ये पेंटिग दिखने में इतनी खूबसूरत होती है कि इसे देख लोग काफी आकर्षित हो जाते है। इसे बनाने में ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता भी नहीं होती है, कम कीमत में काफी अच्छी लगने वाली इस पेटिंग के लिए आपको चाहिए ऐमेथिस्ट, कोर्नोलियन, कैल्सीडोना, ब्लड एग्टे, स्टोन आदि की आवश्यकता होती है।
Image Source:
इस पेटिंग को बनाने के लिए आप कैनवास पर अपनी मनपंसदानुसार आकृति बना लें। इसके बाद उस पर गोंद जैसा चिपकने वाला पदार्थ लगा लें। फिर बड़ी ही सफाई के साथ शीट या कैनवास पर रंग-बिरंगे पत्थरों को रखकर चिपका दें और इन्हें सूखने के लिए छोड़ दें। सूख जाने के बाद यह पेंटिंग्स पूरी ऑयल पेटिंग के समान ही दिखती है। पर इसकी खूबसूरती कुछ अलग तरह की होती है। जिस पर सभी का ध्यान जाते ही वहा से हटना मुश्किल हो जाता है।
Image Source:
यह भी पढ़े : जानें एक औरत किसी भी रहस्य को अपने तक सीमित क्यों नहीं रख पाती है
इस पेंटिंग्स की सबसे बड़ी खासियत है कि आप इसे अपने कमरे के अनुसार मनमुताबिक आकृति के साथ बना सकती है जैसे बच्चों के कमरे के लिए कार्टून वाले केरेक्टर्स लिया जा सकते हैं, तो वहीं पूजा घर के लिए देवी देवताओं के चित्र अंकित किए जा सकते हैं।