आपके घर में सबको चावल काफी पसंद होंगे या हो सकता है कि आप खुद ही चावल खाने के शौकीन हो। जिस कारण आपको अक्सर चावल से बनने वाली अलग-अलग चीजों को बनाना पड़ता होगा। ऐसे में आज हम आपको फ्राइड राइस बनाने की विधि बताने जा रहें हैं। फ्राइड राइस की रेसिपी को बनाना काफी आसान है।
यह भी पढ़ेः गर्म मसाला राइस रेसिपी
विधि
- ऑलिव ऑयल – 1 चम्मच
- पके हुए चावल – 2 कप
- जरा सा केसर
- तुलसी के पत्ते – 4
- प्याज – ½ कप
- लहसुन – 2 कलियां
- हरी और लाल मिर्च शिमला मिर्च- ¼ कप
- लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- लाल मिर्च पाउडर -1 चम्मच
- चीनी- ½ चम्मच
- साबूत लाल मिर्च – 1
- टमाटर – ½ कप
यह भी पढ़ेः चिकन फ्राइड राइस रेसिपी बनाने की विधि
विधि
- फ्राइड राइस बनाने के लिए सबसे पहले उबले हुए चावलों में थोड़ा सा केसर मिलाकर इसे अलग रख लें।
- अब एक पैन ले लें और फिर गैस जला लें।
- अब इस पैन में तेल डाल लें और उसके गर्म होने तक का इंतजार करें।
- तेल गर्म हो जाने पर पैन में शिमला मिर्च और प्याज डाल लें।
- जब शिमला मिर्च और प्याज फ्राई होने दें।
- जब यह फ्राई हो जाए तो इसमें लहसुन, चीनी, नमक, टमाटर, साबूत लाल मिर्च, लाल मिर्च पाउडर और तुलसी के पत्ते डालकर अच्छी तरह से भून लें।
- इसके बाद चावल को भूनकर कुछ देर तक पका लें।
- चाइनीज फ्राई राइस बनकर तैयार है। इसे गर्मा गर्म सर्व करें।