मासिक धर्म में होने वाले दर्द से ऐसे पाएं छुटकारा

-

मासिक धर्म यानि पीरियड्स का दौर एक लड़की के लिए सबसे ज्यादा दर्द भरा समय होता है। इस दौरान महिलाएं थकान और सुस्ती होती हैं। कुछ महिलाओं को इन दिनों काफी दर्द भी होता है। इस दर्द से राहत पाने के लिए वह अजीब-अजीब दवाओं का सेवन करने लग जाती हैं। इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए किसी भी तरह की दवा का सेवन करने की जरूरत नहीं है, बस आप इस दौरान इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

period-pain1Image Source:

यह भी पढ़ेः मासिक धर्म में प्रयोग आने वाले टेम्पॉन से जुड़े 5 तथ्य

1 किसी तरह की एक्सरसाइज ना करें-
मासिक धर्म के दौरान कसरत या योग बिल्कुल ना करें। कसरत करने से हमारे शरीर से एंडोर्फिन कैमिकल बाहर निकल जाता है, जिससे दर्द होने लगता है।

period-pain2Image Source:

2 यौन गतिविधियों से बचें-
मासिक धर्म के दौरान शारीरिक संबंध बनाने से बचें। मासिक धर्म में दर्द, गड़बड़ी और भविष्य में गर्भपात भी होने की संभावना बढ़ जाती है।

period-pain3Image Source:

3 सफर कम करें
महावारी के दिनों में कम भागदौड़ करें। इसी के साथ इन दिनों में लंबे सफर से भी बचें। सफर करने से मासिक धर्म में होने वाला दर्द और बढ़ने लगता है।

period-pain4Image Source:

4 हल्का खाना खाएं
मसिक धर्म के दिनों में ठंड़े, भारी और कच्चे खाने का सेवन करना बिल्कुल बंद कर दें। इन दिनों गर्म और ताजा बना हुआ खाना ही खाएं।

period-pain5Image Source:

यह भी पढ़ेः मासिक धर्म से जुड़ी इन बातों से अंजान हैं आप!

5 अजवाइन का पानी पिएं
मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए आप अजवाइन का पानी पिएं। इसके लिए पानी में अजवाइन डालकर उसे कुछ देर तक उबालने के लिए रखें और बाद में ठंडा होने पर इसका सेवन करें।

period-pain-6Image Source:

6 अदरक
पीरियड्स के दिनों में दर्द से बचने के लिए 1 कप पानी में अदरक का रस डालकर इसे दो मिनट तक उबालें। इसके बाद इसमें जरा सा शहद मिलाकर इसका सेवन दिन में 3 बार करें।

period-pain-7Image Source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments