मौसम में होने वाले बदलाव के कारण हम सभी डरने लग जाती हैं, क्योंकि हमें डर होता है कि इसका सारा असर हमारी त्वचा पर ना पड़ें। अगर आप भी अपने इस डर को खत्म कर सर्दियों में भी बेहतरीन त्वचा पाना चाहती हैं, तो ऐसे में इन 5 घरेलू उपचारों का इस्तेमाल करना बिल्कुल ना भूलें।
यह भी पढ़ेः ये 7 चीजें सर्दियों में स्किनकेयर के लिए जरूर करें उपयोग
1 रूसी से राहत
आप सर्दियां शुरू होते ही एप्पल साइडर विनेगर की एक बोतल खरीद कर अपने पास रख लें। इसके बाद एक खाली स्प्रे बोतल में जरा सा पानी मिलाकर आप एप्पल साइडर विनेगर को उसमें मिला लें, इसके बाद इस स्प्रे बोतल से अपने बालों में स्प्रे करें। इसे 20 मिनट तक छोड़ने के बाद बालों को सामान्य तरीके से धो लें।
Image Source:
2 रूखे चेहरे के लिए ओट्स
आप ओट्स, शहद और ऑलिव ऑयल को मिलाकर एक पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इस बात का ख्याल रखें कि ओट्स का इस्तेमाल करने से पहले आप उसे गुनगुने पानी में भिगो लें। इसके बाद इसमें शहद और ऑलिव ऑयल मिला लें। इस पेस्ट को पीसकर अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। इसके बाद आप इसे कुछ समय के लिए छोड़कर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। ऐसा करने के बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लें।
Image Source:
3 आपके नाखूनों के लिए वैसलीन
हम सभी सर्दियों के मौसम में अपने नाखूनों को भूल जाते हैं, लेकिन इन सर्दियों में आप अपने नाखूनों में पेट्रोलियम जैली को रब कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके नाखून स्वस्थ्य होंगे। साथ ही उनमे प्रोटीन और कैल्शियम की मात्रा बढ़ेगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः सर्दियों के मौसम में एलर्जी से बचने के लिए इन फूड्स का करें सेवन
4 अपने फटे होठों का इलाज ब्राउन शुगर से करें
आप अपने होठों को एक्सफोलिऐट एक सॉफ्ट टूथब्रश से कर सकती हैं। आप चाहें तो वैसलीन की मदद से अपने होंठो को मॉइस्चराइज कर सकती हैं। आप चाहें तो ब्राउन शुगर और ऑलिव ऑयल को मिलाकर एक स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
5 रूखे बालों के लिए केला
अगर आप पके हुए केले को खाना पसंद नहीं करती हैं तो आप उन्हें कुड़ेदान में डालने के बजाय अपने बालों में लगा सकती हैं। इसके लिए आप केले में जरा सा नारियल का दूध और शहद मिलाकर अपने बालों में लगाकर, इसे एक मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद इसे कुछ देर तक स्केल्प में रखने के बाद अपने बालों में शैम्पू कर लें।