सर्दियों के आते ही लोगों का पहनावा बदल जाता है, इस समय शरीर को पूरी तरह से ढकने के लिए आप स्टाइलिश कपड़ो का चयन करती है, लेकिन क्या आप जानती है कि स्टाइलिश कपड़ों को चुनने के साथ ही आपको बालों की हेयरस्टाइल पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। इसी वजह से आज हम आपको बता रहें हैं कि सर्दियों के समय आप किस प्रकार की हेयरस्टाइल को अपनाकर आप अपनी खूबसूरती में निखार पा सकती है। इन 6 आसान हेयर स्टाइल को अपनाकर आप भी हो जाएंगी स्टाइलिश।
Image Source:
यह भी पढ़ेः-गरबा नाईट पर सुंदर दिखने के लिए ट्राई करें ये हेयरस्टाइल
1. मैसी फ्रैंच हेयर बैंड
सर्दी के समय में महिलाएं बालों एवं कानों को ढकने के लिए कैप या स्कार्फ को पहनती है, जिससे आपकी हेयर स्टाइल खराब हो जाती है। ऐसे में यदि आप मैसी फ्रेंच ब्रैडकी हेयर स्टाइल को अपनाती है, तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन होगा। यह इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के आऊटफिट के साथ अच्छी लगती है।
Image Source:
2. पफ और खुले बाल
बालों को खोलकर उसमें पफ बनाकर छोड़ दिया जाए, तो इससे चेहरा तो खिलता ही है, साथ ही में ये हेयरस्टाइल आपकी पर्सनेल्टी को काफी अच्छा लुक भी देता है। ऐसी हेयर स्टाइल को बनाने से आप सर्दी से बची हुई भी रहती है।
Image Source:
3. बॉक्सर ब्रैड
बाल यदि सुंदर हो तो उन्हें किसी भी तरह के स्टाइलिश रंग में ढाल कर सुंदर लुक दिया जा सकता है। इन बालों में यदि सिंपल हेयरस्टाइल बना दी जाए, तो वो भी स्टाइलिश और ट्रैंडी लुक देती है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप बालों को दो भाग में करते हुए बीच में से मांग निकाल लें और बालों को शुरूआत से ही लेते हुए 2 बॉक्सर ब्रैड बना लें। इस हेयर स्टाइल में आप सुंदर स्टाइलिश कैप भी लगा सकती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः-इन सात हेयरस्टाइल से दिखें सेक्सी और स्टाइलिश
4. हाफ अप, हाफ डाउन
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए बालों को आधा करके खुला छोड़ दे बाकि के ऊपर के बालों के लेकर रोल करते हुए ब्रैड बनाकर बांध लें।
Image Source:
5. बालों में कर्ल
जिनके बाल कर्ली होते हैं उन्हें बालों को कर्ल करने की आवश्यकता नहीं होती, पर जिनके बाल स्ट्रेट है वो बालों को कर्ली करके ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक बना सकती है।
Image Source:
6. लेयर्ड लुक
सर्दियों के समय में कानों को सुरक्षित रखने के लिए लेयर्ड हेयर स्टाइल काफी अच्छा ऑप्शन है। यह स्टाइलिश होने के साथ ही हमारे लिए फायदेमंद भी है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः 5 मिनट में बनाएं लंबे बालो में हेयरस्टाइल