क्या आप को भी पशुओं से प्यार है जिसके लिए आप उन्हें अपने घर पर लाने के विषय में सोच रहीं है, लेकिन पशुओं को अपने घर में रखने के लिए आपको कुछ बातों का जानना काफी जरूरी है, क्योंकि पालतू जानवरों के आने से घर की रखी चीजें बर्बाद तो होती ही है, साथ ही में ये घर पर अशुद्धि फैलाने का भी काम करते हैं। इनके आस-पास होने से आपको शारीरिक चोट भी पहुंच सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी बातों से अवगत करा रहें हैं जिससे जानना आपके लिए काफी जरूरी है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः- गाय के अलावा इन 9 जानवरों का दूध भी बनाता है आपको स्वस्थ
1. आप अपने घर के फर्श पर कालिन बिछाते है, इससे घर की सुंदरता बनी रहती है, पर पेट्स के आने से ये नाखून से खरोच कर उसे खराब कर देते हैं। इसके अलावा उसके ऊपर खिलवाड़ करने के साथ चारों ओर गंदगी फैलाने का काम भी करते हैं। इसके लिए जरूरी होता है कि इन्हें इस बात के लिए प्रशिक्षित किया जाए।
Image Source:
2. कुत्ते एवं बिल्ली का यहां से वहां कूदना भले ही सबको अच्छा लगता है, पर उनके ऐसा करने से घर पर रखी कीमती एवं जरूरी चीजें जैसे फोटो फ्रेम, फूलदान, मूर्तियों जैसे नाजुक आइटम के टूटने का डर ज्यादा रहता है, इसलिए इन सभी चीजों को पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
Image Source:
3. घर पर रखे कूड़ेदान से गंदगी को बाहर की ओर फैलाना जानवरों की प्रवृति होती है। हमेशा देखा जाता है कि बचे हुए भोजन को या अन्य चीजों को जब कूढ़ेदान में डाला जाता है, तो ये लोग उसे खोलकर पूरे में बिखरा देते है। जिससे इन्हें भी उनकी पहुंच से दूर रखने की जरूरत होती है। जानवरों को इन चीजों को ना छूने के लिए बार-बार प्रशिक्षित करना चाहिए।
Image Source:
4. आप घर की खिड़कियों पर कोई भी भारी चीजों को ना रखें, इसकी जगह पर खिड़कियों पर ग्रिल लगा लें। क्योंकि पालतू जानवरों से भारी चीजों के गिरने के खतरे ज्यादा बने रहते है, जिससे आपको चोट भी लग सकती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः- घर से चूहे भगाने के घरेलू उपाय
5. घर पर रखें पायदान का कलर हमेशा डार्क होना चाहिए। जिससे इनके बाल उसमें चिपक जाने के बाद भी असानी से ना दिखें और समय-समय पर इन्हें साफ करते रहना चाहिए, नहीं तो इनमें से बदबू आने लगती है।
Image Source:
6. आप अपने घर पर रखे महंगे फर्नीचर्स एवं कुर्सियों के पैरों को किसी रस्सी से चारों ओर से बाध दें, जिससे घर पर रहने वाले पालतू जानवरों से इसे बचाया जा सकें, क्योंकि पालतू जानवर इसके पास गंदगी तो करते ही है साथ ही में इसे दांतों से कतर कर खराब भी कर देते हैं। इस प्रकार की सावधानी बरतने से कुछ मुश्किलों से बचा जा सकता है।
Image Source:
7. आप अपने घर की रसोई में खाद्य सामग्रियों को कभी भी नीचे की अलमारियों में ना रखें, क्योंकि इनके सूंघने की शक्ति काफी तेज होती है और ये पास रखी चीजों को खराब कर देते हैं और सभी चीजों को तहस-नहस कर देते हैं।
Image Source:
8. आप उन चीजों को अपने पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, जो उनकी बीमारी का कारण बन सकती हैं। घर पर उपयोग में लाई जानें वाली फिनाइल, जहरीला पाउडर, चूहे मार दवा, नेफ़थलीन गेंद, आदि को खा लेने से वह बीमार पड़ सकते हैं।
Image Source:
9. आप हमेशा इस बात पर भी विशेष ध्यान दें कि घर पर लटके बिजली के तार हमेशा पालतू जानवरों से दूर हो। यदि तार कहीं पर झूल रहें हैं, तो उन्हें दीवारों के एक निश्चित ऊंचाई पर रखें। जिससे इनकी पहुंच से ये काफी दूर हो। बिजली के तार पालतू जानवरों के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
Image Source:
यह भी पढ़े : जानें एक औरत किसी भी रहस्य को अपने तक सीमित क्यों नहीं रख पाती है
10. घर पर पड़े छोटे-छोटे टुकड़ों को पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखा जाना चाहिए, क्योंकि खाने की लालसा में वो उन्हें निगल जाते है, जो उनकी श्वासनलिका में जाकर अटक सकती है, जिससे उनकी मौत भी हो सकती है।
Image Source:
11. जब भी आप अलमारी को बदं करें, तो इससे पहले उसकी पूरी तरह से जांच कर लें कि कहीं आपका पालतू जानवर उसके अदंर तो नहीं है। अलमारी में बंद होने से उसका दम घुट सकता है जिससे उसकी मौत भी हो सकती है।
Image Source:
12. घर पर रखी दवाइओं को अपने पालतू जानवरों से दूर रखें। अगर वे गलती से उसे चबा लेते है तो उनके लिए यह हानिकारक हो सकता है।