हमारे घर में ऐसी बहुत सी चीजे होती है, जिसे फालतू समझ कर हम उसका उपयोग करना छोड़ देते हैं और कुछ समय के बाद ये सभी चाजें कूड़ेदान में चली जाती हैं, पर क्या आप जानते हैं इन फालतू पड़ी चीजों का उपयोग करके भी आप कई तरह की सुंदर चीजें तैयार करके अपने घर की शोभा बढ़ा सकती है। इन चीजों को देखने वाले भी इसे अपने घर ले जाने के लिए मजबूर हो जाते है। आज हम आपके पास लेकर आए हैं प्लास्टिक स्पून से बनाए हुए स्टाइलिश सुंदर फ्लावर से लेकर एक से बढ़कर एक डेकोरेटड चीजें, जानें से बनाने का तरीका..
यह भी पढ़े : जुराबों से ऐसे बनाएं खिलौने
जरूरी चीजें:-
- प्लास्टिक के चम्मच
- प्लास्टिक पाईप
- स्प्रै पेंट
- मोमबत्ती
- हॉट ग्लू
- मोती
Image Source:
प्लास्टिक की चम्मच से आप कई तरह के फ्लावर बनाने के साथ सुंदर-सुंदर कलाकृतियां भी बना सकती है। जिसमें से इससे बनाया गया मोर काफी सुंदर लगता है, मोर को बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए आप चम्मचों को एकत्रित करें और उन्हें पीले, नीले, हरे, रंगों की सहायता से पंखों में तैयार करें।
इसके बाद आप माचिस की तीली या प्लास्टिक के छोटे पाईप को लेकर उसके दोनों ओर रूई को लपेट लें। इसमें नीले रंग से कलर कर लें। फिर इन तीलियों को दो हिस्सों में बराबर काट लें। फिर किसी कार्डबोर्ड में मोर की आकृति बना लें और इन तीलियों को उसमें चिपकाते जाएं।
Image Source:
यह भी पढ़े :बेकार पड़े बटनों से बनाएं घर के लिए सुदंर गुलदस्ता
इसके बाद प्लास्टिक की चम्मचों को एक गोलाकार कार्डबोर्ड में चिपका लें और इसके बने मोर को भी उन पंखों के बीच चिपका दे। आपके हाथों से तैयार इस सुंदर कला को देखकर लोग हतप्रत रह जाएंगे।
Video Source:
इसी तरह से आपको फ्लावर भी बनाना है, इस के लिए पहले आपको प्लास्टिक की चम्मचों को केंड्ल से गर्म करके फूल की शेप की तरह मोड़कर सभी चम्मचों को रख लें, इसके बाद एक-एक करके सभी को कलर करके प्लास्टिक की पाइप पर चिपकाते हुए फूल की शेप देते जाएं। जब गुलाब बनकर पूरा तैयार हो जाए, तब लास्ट में कागज से बनी पत्तियों को चिपकाने के बाद आप देखेंगी कि आपका सुंदर सा गुलाब का फूल बनकर तैयार हो गाया है।