जब दो लोग आपस में स्वस्थ्य बातचीत करते हैं तो इससे दोनों के बीच का संबंध और मजबूत बनता हैं। बातचीत एक दूसरे को समझने का जरिया है, इससे हम अपनी भावनाएं एक-दूसरे से साझा करते हैं। बातचीत करते-करते हम समझ जाते है की एक-दूसरे को क्या पसंद और क्या नहीं। पर ये बेहद जरुरी है की बातचीत सही और स्पष्ट हो, अगर दो लोगों की बातचीत में किसी भी तरह की समस्या हो, तो बेहतर यही होगा की उसे जल्द से जल्द सुलझाया जाए, अक्सर ऐसा होता है की बातचीत के दौरान उभरी नोक-झोंक बड़ी होती है, लेकिन उसे वक्त रहते न सुलझाया गया तो वो काफी बड़ी बन जाती हैं। हमारे समाज में हर प्रकार के लोग हैं, कोई समस्या को सुलझाना चाहता है और कुछ लोग पहल भी नहीं करना चाहते और फिर यहीं से शुरु हो जाता है ‘कम्यूनिकेशन गैप’ ।
Image Source: https://www.alwaysjacked.com/
अगर आपके रिश्ते में भी आ गई है कुछ ऐसी परेशानी तो इन सुझावों की ले सकते हैं मदद-
1- अचानक से कोई बात न करें शेयर
अगर आप आपने पार्टनर को कुछ बताना चाहती हैं, तो जरूर ध्यान रखें कि उसे पहले से ही उसके बारे में कुछ जरूर पता हो। अगर आप अचानक से उनसे ऐसी बात करेंगी, जिसे सुनकर उन्हें बुरा लगे तो ये आप दोनों के बीच दूरियों का कारण हो सकता हैं
Image Source: https://i.huffpost.com/
2- समस्या की जड़ तक पहुंचे
किसी भी समस्या के समाधान के लिए सबसे जरुरी होता है समस्या की जड़ तक पहुंचना। ऐसा अक्सर होता है कि छोटी-छोटी बातें बड़ी बन जाती है, तब ये जानना जरूरी हो जाता है कि ऐसी कौन सी बात है जो आपके पार्टनर को बुरी लग रही हैं और ये भी जरुरी है कि कौन सी बात उसे खुश करती है। इससे आपको पता चलेगा कि आपके पार्टनर को क्या पसंद है और क्या नहीं।
Image Source: https://betanews.in/
3-मधुर आवाज़ में बात करें
हमेशा मधुर आवाज़ का इस्तेमाल करें, मधुर आवाज में बात करने वाले किसी का भी मन मोह सकते हैं। तेज और कठोर आवाज़ से अक्सर संबंध सिर्फ खराब ही होते हैं, तो ऐसे में अपनी आवाज़ पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी हैं। मधुर वाणी के साथ गुस्से पर भी काबू होना चाहिए, गुस्सा हमेशा रिश्ता तोड़ने का ही काम करती हैं। गुस्से में अक्सर हम ऐसे शब्द बोल जाते हैं जो किसी को ठेस पहुंचा सकते हैं।
Image Source: https://static1.1.sqspcdn.com/
4- रिश्ते में ईमानदारी जरुरी
किसी भी रिश्ते के लिए जरूरी है कि आप अपनी भावनाओं को ईमानदारी से रखें। हर रिश्ते की बुनियाद भरोसे और ईमानदारी से होती है और अगर ये न हो तो रिश्तों की जड़ों में मजबूती नहीं रहती। भावनाओं को स्पष्ट रूप से रखने से न केवल रिश्ते बेहतर होंगे बल्कि सम्मान भी बढ़ता हैं।
Image Source: https://rebelleexpression.files.wordpress.com/
5- बातों में होनी चाहिए वैरायटी
अक्सर लोग सिर्फ अपनी रिलेशनशिप के बारे में ही बात करते हैं, आपकी बातों में वैरायटी होनी चाहिए। एक ही टॉपिक पर चर्चा करने से आपकी रिलेशनशिप बोरिंग हो जाएगी और छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव होने लगेगा