टेडी-डे का वैलेंटाइन वीक में काफी महत्व होता है, ऐसा इसलिए क्योंकि यह सॉफ्ट और क्यूट टेडी बियर रिश्तों में मिठास भरते हैं। यह हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को टेडी बियर देते हैं। अगर आप भी अपने वैलेंटाइन वीक को बेहतर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को टेडी बियर गिफ्ट कर सकती हैं। आइए आज हम आपको कुछ तरह-तरह के टेडी बियर के बारे में बताते हैं, ताकि आप अपने पार्टनर को इनमें से कोई बेस्ट टेडी बियर दे सकें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इस वेलेंटाइन डे कैसे करें अपने प्यार का इजहार
1 कपल टेडी बियर
अगर आप अपने रिश्ते को लेकर काफी सारियस हैं तो ऐसे में आप कपल टेडी बियर गिफ्ट करके अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सकती हैं। इससे आपके पार्टनर आसानी से आपके इमोशन्स को समझ जाएंगे।
Image Source:
2 अलार्म टेडी बियर
आप चाहें तो अपने पार्टनर को अलार्म टेडी बियर गिफ्ट कर सकती हैं। इसी के साथ टेडी अगर आई लव यू बोलता है तो इसे भी आप अपने पार्टनर को बिना किसी झिझक के गिफ्ट कर सकती हैं। आप जब अपने पार्टनर को यह टेडी दे तो आप उस बटन को ऑन कर दें, ताकि टेडी काफी देर तक आई लव यू बोलता रहें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः वैलेंटाइन डे की शाम दिल्ली की इन 6 जगहों पर करें अपनी डिनर डेट प्लान
3 टेडी बियर केक
अगर आप अपने पार्टनर के लिए कुछ अलग करना चाहती हैं तो ऐसे में आप टेडी बियर केक बनवा कर उनके सामने पेश कर सकती हैं। इसके लिए केवल आपको किसी बेकरी में जाकर उस केक की शेप टेडी बियर की तरह बननी होगी। इससे आपका पार्टनर जरूर इंप्रेस हो जाएगा।
Image Source:
4 ड्यूल हार्ट शेप वाला टेडी
आप अपने पार्टनर को ड्यूल हार्ट शेप वाला टेडी बियर भी गिफ्ट कर सकती हैं। आपको मार्किट में इस तरह के कई टेडी बियर मिल जाएंगे हैं। इन पर रोमांटिक मैसेज भी लिखें रहते हैं। इससे आपके पार्टनर को आपकी फीलिंग्स का अंदाजा हो जाता है।
Image Source:
5 लव-बर्ड डिजाइनर टेडी
आजकल मार्किट में कई डिजाइनर टेडी बियर उपलब्ध हैं। यह टेडी बियर दिखने में ही इतने अट्रैक्टिव होते हैं कि आप इसे खरीदने से खुद को रोक नहीं पाएंगी। इतना ही नहीं, आप टेडी को सिंबल के रूप में भी अपने पार्टनर को दे सकती हैं। आप डिजाइनर टेडी बियर से अपने प्यार को काफी अच्छी तरह से एक्सप्रेस कर पाएंगी।
यह भी पढ़ेः वैलेंटाइन वीक : इन 7 दिनों में जरूर अपनाएं यह 7 टिप्स