मौसम चाहे गर्मी का हो, या फिर सर्दी का, त्वचा में टैनिंग हर मौसम में होती है। हम भले ही कितनी भी सन्सक्रीन का इस्तेमाल कर घर से बाहर कदम रख लें, लेकिन फिर भी हम अपनी त्वचा को धूप की हानिकारक किरणों से नहीं बचा सकते हैं। आइए आपको हम बताते हैं कि आखिर कैसे आप चेहरे में होने वाली टैनिंग, झुर्रियों और खुले पोर्स की समस्या से पके हुए चावल और हल्दी के मास्क से छुटकारा पा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः घर पर बने इस मास्क से आपके ब्लैकहेड्स होंगे पल में दूर
इस पैक को बनाने के लिए सामग्री
• चावल – आधा कप
• हल्दी पाउडर – 3 छोटे चम्मच
• नमक
• दही – 2 चम्मच
• शहद – 1 चम्मच
यह भी पढ़ेः इस तरह चुनें अपनी त्वचा के लिए बेस्ट फेस मास्क
इस पैक को बनाने की विधि
1 आधा कप चावल पका लें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच शहद मिला लें।
2 अब इसमें हल्दी, दही, नमक मिला लें।
Image Source:
3 अच्छी तरह से देख लें कि वह मिक्स हो चुका है या फिर नहीं।
4 अब इस पेस्ट में हल्का सा पानी मिला लें।
यह भी पढ़ेः कॉफी फेसमास्क से निखारें चेहरे की रंगत
इस पैक को चेहरे पर इस तरह लगाएं
इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन में लगा लें और फिर जब यह पेस्ट सूख जाए तो गुनगुने पानी से अपने चेहरे और गर्दन को धो लें। आप टैनिंग और झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए दिन में दो बार अपने चेहरे में यह पेस्ट लगा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः पुरुषों की त्वचा के लिए नींबू का फेस मास्क