जब भी महिलाओं को मूवी डेट पर जाना होता है, तो उनका पूरा वक्त ये सोचने में लग जाता हैं कि वो कैसे अपने पार्टनर का हीरोइन की बजाय अपनी ओर अट्रैक्ट करें। वो दिन भर परेशान रहती है कि वो क्या पहने, क्या कलर होना चाहिए, कौन से फुटवियर्स पहने और बहुत कुछ….महिलाएं इतनी टेंशन में इसिलिए होती हैं क्योंकि अकसर मूवी डेट पर उनके पार्टनर का ध्यान हीरोइन पर होता है, और ये उन्हे एक आंख नहीं भाता। अगर आप भी जा रही हैं मूवी डेट और परेशान है अपने ड्रैसिंग सैंस को लोकर तो आपकी दौड़ खत्म हुई। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिनसे आपके पार्टनर की नज़र सिर्फ और सिर्फ आप पर होगी-
1.सिंपल और कम्फर्टेबल रहें
पुरुषों को कभी भी शाइनी और फ्लैशी कपड़े नहीं लुभाते, ऐसे कपड़े सिर्फ बड़े पर्दे पर ही अच्छे लगते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपका पार्टन आपको नोटिस करे तो आप अपने लुक को सिंपल रखें और एसे कपड़े पहने जिसमें आप कम्फर्टेबल हो। इसके लिए आप जींस को निटेड टॉप, ट्यूनिक्स, बोट नेक टी-शर्ट में से किसी के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा फुटवेयर भी कम्फर्टेबल ही रखें जैसे बेलीज़ या स्नीकर्स पहनें।
Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/
2.कैसी ड्रैस पहनें
मूवी डेट पर क्या पहनें यह महिलाओं के लिए बहुत बड़ा टेंशन होता हैं। जब आप मूवी डेट के लिए जा रहें होते हैं, हो सकता हैं आपका सन्च या ड़िनर का प्लैन भी बन सकता हैं। अगर आपका भी ये प्लैन है तो आप मैक्सी ड्रेसेस पहन सकती हैं, ये आपको कम्फर्टेबल और सिज़लिंग लुक देगी, इसे क्रॉप्ड़ जैकेट के स्टाइल करें। इसे आप स्लीक बैल्ट भी पहन सकती हैं।
Image Source: https://www.theconfessionsofaproductjunkie.com/
3.लेयर्स का है ट्रैंड
स्टाइल में भी रहना हैं और ठंड़े-ठंड़े AC से भी बचना है तो लेयर्स पहनें, ये न आपको सिर्फ ठंड़ से बचाएंगी बल्कि आपको हॉट लुक भी देंगी। लेयर्स में आप हल्का कार्डीगन पहनें इसे जींस के साथ पेयर करलें या फिर लौंग ड्रेस के साथ पहनें। मूवी डेट के लिए आप कोई शार्प कलर की बजाय सॉफ्ट कलर पहनें। अगर आपको कार्डिगन नहीं पहनना हैं तो आप फुल स्लीव्स शर्ग को स्कार्फ के साथ पेयर करलें
Image Source: https://4.bp.blogspot.com/
4.सोबर जूलरी पहनें
आप अपने ड्रेस के साथ अपने आप को ज्यादा एक्सेसराइज़ न करें। अपनी मूवी डेट के लिए सोबर स्टेटमेंट जूलरी पहनें। अपने आउटफिट के साथ आप स्टेटमेंट स्टड़ इयरिंग्स या बैंगेल्स पहने या फिर इन दोनों में से किसी एक को नेकलेस के साथ पहनें। अपने ड्रेस के साथ कोई हैवी जूलरी न पहनें।