नमक हमारे भोजन का सबसे खास तत्व है। जिसके बिना हमारा भोजन अधूरा माना जाता है। ये हमारे भोजन के स्वाद को तो बढ़ाता ही है, साथ ही शरीर में पानी की कमी को भी पूरा करने का काम भी करता है। पर क्या आप जानती है कि नमक के गुण सिर्फ हमारे भोजन के लिए ही खास नहीं होते है बल्कि हमारे घर की चीजों के लिए भी कई तरह से कारगर साबित होते हैं। आज हम आपको बता रहें हैं कि नमक हमारे लिए किस तरह से फायदेमंद होता है…
Image Source:
यह भी पढ़ेः-सेंधा नमक से पाएं बेदाग त्वचा
1. सब्जी क्लीनर के रूप में-
नकम एक अच्छा एन्टी-माइक्रोबियल तत्व है। किसी भी चीज के कीटाणुओं को खत्म करने के लिए कीटनाशक का इस्तेमाल करने की बजाय आप नमक का इस्तेमाल करें, इसलिए सब्जियों को भी साफ करते समय थोड़ा सा नमक पानी में मिलाकर इन्हें धोना चाहिए। इससे आप सब्जियों में मौजूद कीटनाशकों को समाप्त कर सकते है।
Image Source:
2. घर पर सजे नकली फूलों को साफ करने में-
घर पर सजे फूलों को साफ करने के लिए यदि आप पानी का उपयोग इन पर करें, तो इनके खराब होने का डर ज्यादा रहता है। इसके लिए आप एक पॉलिथिन में नमक लेकर फूलों को इसके अंदर रखे और इसको काफी देर तक हिलाएं। कुछ देर बाद आप देखेंगी कि इन नकली फूलों की गंदगी नमक के कारण हो चुकी है।
Image Source:
3. रसोई के सिंक की सफाई के लिए-
स्टील सिंक पर पर लगे पानी के दाग धब्बों को साफ करन के लिए आप नमक का उपयोग कर सकती है। इसके लिए आप पहले सिंक पर नमक को छिड़कर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर स्पंज की सहायता से सिंक को रगड़ें। इससे पानी के धब्बे धीरे-धीरे दूर हो जाएंगे।
Image Source:
यह भी पढ़ेः-खूबसूरती बढ़ाने में महंगी क्रीम की जगह काम आएगा एक चुटकी नमक
4. धातु से बनी मुर्तियों को साफ करने के लिए-
आप तांबे, पीतल और चांदी की कलाकृतियों पर नमक छिड़के, फिर इनको नमक से मलते हुए आप इन्हें अच्छी तरह से साफ कर सकती हैं।
Image Source:
5. लकड़ी के फर्नीचर साफ करने के लिए-
लकड़ी के फर्नीचर की गंदगी एवं दाग-धब्बों को साफ करने के लिए गर्म पानी में थोड़ा सा नमक डालें। फिर इस पानी से गंदगी वाली जगह को अच्छी तरह से रगड़ते हुए साफ करें। सूख जाने के बाद आप खुद ही इसकी चमक को देख सकती है।
Image Source:
6. घर में आने वाली चींटियों को दूर करें-
आपके घर के अदंर जिन स्थानों पर चींटियां ज्यादा देखी जाती है उन्हें वहां से हटाने के लिए नमक का छिड़काव करें, इसको डालते ही चींटियां उस स्थान को छोड़कर बाहर चली जाएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः-ज्यादा नमक का सेवन शरीर के लिए हो सकता हानिकारक…
7. झाड़ियों को साफ करने के लिए-
घर के आसपास उगी झाड़ियों और घास को साफ करने के लिए नमक का छिड़काव काफी अच्छा उपचार है। इसका छिड़काव करने से उस जगह पर दोबारा से घास विकसित नहीं हो पाती है।
Image Source:
8. लंबे समय तक दूध को ताजा रखने के लिए-
घर पर रखे दूध को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए इसमें चुटकी भर नमक का प्रयोग करना चाहिए। एक चुटकी भर नमक दूध को काफी लंबे समय तक ताजा बनाए रखता है।
Image Source:
9. जूते और अलमारी की गंध को हटाने के लिए-
जूते मे पसीने के जमने से और अलमारी में नमी से काफी बदबू आने लगती है। इस बदबू को दूर करने के लिए नमक का छिड़काव काफी मदद करता है, इससे हर प्रकार की बदबू दूर हो जाती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः-नमक का पानी शरीर के लिये है वरदान
10 मजबूत दांत पाने के लिए-
दातों की समस्या से परेशान लोगों के लिए नमक का उपयोग करना सबसे अच्छा तरीका है, वैसे तो हर टूथपेस्ट में नमक पाया जाता है पर चुटकी भर नमक से दांतों पर मालिश करने से दांत साफ होकर मजबूत और चमकदार बनते है।