अक्सर देखा जाता है कि काले रंग के कपड़ों के रखरखाव में यदि थोड़ी सी भी लापवाही कर दी जाए तो वो बाद में उनका रंग हल्का हो जाता है और उनके रंग में कुछ परिवर्तन सा दिखने लगता है। जिसको बाद में पहनकर कहीं बाहर जाना मुश्किल हो जाता है। इसका अंदाजा केवल लड़कियां को ही होता है, क्योंकि उनको ही इस बात का पता है कि कितना मुश्किल है खुद के लिए सही फिटिंग वाले काले रंग के डेनिम का मिलना। यदि इसकी सही देखरेख की जाए तो काले रंग की जीन्स का रगं कभी भी बदरंग नही हो सकता। आज हम आपको बता रहें हैं इन्हें सुरक्षित रखने के खास तरीके। जिससे आपकी काले रंग की जीन्स या डेनिम काफी लंबे समय तक सही बनी रह सकती है।
यह भी पढ़ेः- स्टाइलिश महंगी साड़ियों की देखभाल के खास नुस्खे
1. इस जीन्स के रंग को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए आप हमेशा जीन्स को धोते समय अंदर का हिस्सा बाहर निकालकर ही वॉश करें। इससे इसके काले रंग में किसी भी प्रकार से भूरां रंग नही आएगा और इसका रंग काफी लंबे समय तक बना रहेगा।
Image Source:
2. जब भी आप जीन्स को वॉश कर रहीं होती हैं तो सबसे पहले आप जीन्स की बटन, जीप को पूरी तरह से बंद कर लें, जिससे जीन्स की शेप में किसी भी तरह का परिवर्तन ना आने पाएं।
Image Source:
3. जीन्स को वॉश करते समय आपको हमेशा उसके पॉकेट की जांच दो बार कर लेनी चाहिए। उसमें कहीं पेन या कागज तो नहीं है यदि ये वॉश हो जाते है तो इनके टुकड़े जीन्स को खराब कर सकते हैं।
Image Source:
4. अक्सर देखा जाता है कि कपड़े हो या जीन्स उन्हें साफ करने के लिए हम डिटर्जेंट पाउडर का ही प्रयोग करती हैं, पर इनमें मौजूद कैमिकल्स और ब्लीच गंदगी को तो साफ कर देते हैं पर इससे कपड़ों का रंग खराब हो जाता है। इसलिए कपड़ों की रंगत को बनाए रखने लिए आप कंडीशनर का उपयोग करके अपनी जीन्स को धो सकती है। इससे जीन्स का रंग लबे समय तक बना रहेगा। साथ ही कपड़े भी नरम रहेंगे। इसके अलावा कठोर से कठोर गंदगी से भी आसानी से छुटकारा मिल जाएगा।
Image Source:
यह भी पढ़ेः- कैसे करें व्हाइट शेड्स के कपड़ो को कैरी
5. आप हमेशा अपनी जीन्स को तेज धूप में ना सूखाकर, छांव में ही सूखाने की कोशिश करें। जिससे जीन्स का रंग हमेशा बना रहेगा और सूर्य के प्रकाश से आपकी जीन्स का रंग फीका होने से बचा जाएगा।
Image Source:
यदि आपकी जीन्स का रंग पहले से ही ग्रे हो गया है तो आप उसमें दोबारा से रंग चढ़वा लें, इससे आपकी जीन्स का रंग फीका नहीं होगा।