खूबसूरत त्वचा पाने के लिए सभी लड़कियां तरह-तरह के सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग कर अपने चेहरे पर निखार लाने के प्रयास करती है, लेकिन जब त्वचा पर इसके परिणाम ना के बराबर देखने को मिलते है, तो लड़कियां काफी हताश हो जाती है। इसके अलावा कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स तो चेहरे पर साइड इफेक्ट भी कर जाते है। यदि आप अपने चेहरे की सुंदरता को बरकरार रखना चाहती है, तो घर पर बनी प्राकृतिक चीजों का ही इस्तेमाल करें, जो आपकी त्वचा में प्राकृतिक चमक लाने का काम करें, तो इसके लिए आप आटे से बना फेसपैक को ही अपनाएं। आटे के साथ जब आप दूसरी अन्य प्राकृतिक चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएंगी, तो इससे आपकी त्वचा की डेड स्किन दूर हो जाएंगी और त्वचा में निखार देखने को मिलेगा। तो जानिए आटे के मिश्रण से तैयार यह 3 फेसपैक, जिसे लगाने से आपका चेहरे पर अद्भुत निखार देखने को मिलेगा।
image source:
यह भी पढ़ेः-त्वचा को मुंहासों से मुक्त करें पुदीने से बने फेस पैक से
1. ऑयली स्किन
सामग्री
4 बड़े चम्मच- आटा
3 बड़े चम्मच- दूध
2 बड़े चम्मच- गुलाब जल
2 बड़े चम्मच- शहद
विधि
सबसे पहले एक छोटे से बर्तन में दूध डालकर गर्म करें। इसके बाद उस दूध में शहद और गुलाबजल डालकर उसे आंच से निकालकर ठंडा होने के लिए रखें। ठंडा हो जाने के बाद इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर थोड़ी देर सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद ताजे ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। तेलीय त्वचा के लिए यह पैक सबसे अच्छा प्राकृतिक उपचार है।
image source:
यह भी पढ़ेः- अंगूर के फेस पैक से पाएं दमकती त्वचा
2. ग्लोइंग स्किन
सामग्री
2-3 बड़े चम्मच- मलाई
1-2 बड़े चम्मच -आटा
विधि
एक छोटी कटोरी में मलाई और आटे को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद ताजे ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। त्वचा को साफ, सुंदर व चमकदार बनाने के लिए यह पैक सबसे अच्छा प्राकृतिक उपचार है।
https://www.life2day.gr/wp-content/uploads/2016/12/%CE%BB%CE%B1%CE%BC.jpg
3. स्किन टैनिंग
सामग्री
4 बड़े चम्मच- आटा
1 कप पानी
विधि
एक छोटी कटोरी में आटे के साथ पानी को मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाते हुए मसाज करें। 20 मिनट तक मसाज करने के बाद पेस्ट के सूख जाने पर आप चेहरे को साफ गुनगुने पानी से धो लें। सप्ताह में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे की टैनिंग दूर होगी। गर्मियों के समय इस फेसपैक का उपयोग करना सबसे अच्छा प्राकृतिक उपचार है।
image source:
यह भी पढ़ेः- इन घरेलू फेस पैक को करें इस्तेमाल मिलेगी मुंहासों से मुक्ति