हर लड़की की यह इच्छा होती है कि उसके शरीर के सभी अंग अपनी खूबसूरती से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करें। अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर महिलाएं चेहरे की अपेक्षा शरीर के अन्य हिस्सों, जैसे पैरों की देखभाल करने को नजरअंदाज कर जाती है, पर आपके लिए यह जानना जरूरी है कि जितनी हमें चेहरे को देखभाल की आवश्यकता होती है, उतना ही हमें पैरों की ओर भी ध्यान देना होता है क्योंकि पैरों की खूबसूरती में ही हमारी सुदंरता को पूरी करती है। यदि आप भी धुल और मिट्टी में खराब अपने पैरों को गोरा और चमकदार बनाना चाहती है, तो अपनाएं हमारे द्वारा दिए जाने वाले यह कुछ खास टिप्स..
image source:
यह भी पढ़ेः-पैरों को निखार देने के लिये करें मिल्क पैडीक्योर, जानें तरीका
1. नियमित वैक्स कराएं-
चमकदार और बेदाग पैर पाने के लिए, आप सबसे पहले पैरों के अनचाहे बालों को साफ कर लें। इसके लिए आप वैक्सिंग करवाएं, क्योंकि वैक्स हर छोटे से छोटे बालों को हटाने में मदद करती है। इसका उपयोग करने से आपके पैरों की मृतकोशिकाओं भी हट जाती हैं।
image source:
2. हमेशा पांव को मॉश्चराइज रखें-
पैरों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए आप उनकी नमी को बनाए रखें। इसके लिए आपको पैरों में अच्छी मॉश्चराइजर क्रीम का ही इस्तेमाल करना चाहिए। जो काफी लंबे समय तक आपके पैरों की नमी को बनाए रखने में मदद करें। इसके अलावा यह आपके पैरों की त्वचा के दाग धब्बों को भी हटानें में मदद करें। 5 से 6 घंटों के अंतराल के दौरान पैरों में 1 से 2 बार बॉडी लोशन लगाएं। जब भी आप बाहर जाएं, तो सबसे पहले पैरों पर सनस्क्रीन लोशन को लगाना न भूलें, ताकि पांव सूर्य की हानिकारक किरणों का प्रभाव ना पड़े और आपके पैर सुरक्षित रहें।
image source:
यह भी पढ़ेः- हाथ-पैरो की सुंदरता के कुछ अहम तरीके
3. डेड स्किन को हटाएं-
हमारे पैरों के नाखूनों एवं तलवों में धूल मिट्टी की एक परत जम जाती है और संक्रमण हो जाता है। इससे बचने के लिए हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएटिंग का उपयोग करें और पैरों की डेड स्किन को हटा लें। एक्सफोलिएटिंग तकनीक मृत कोशिकाओ को निकाल कर नई परत बनाता है। यह त्वचा के नए सेल को बढ़ावा देने में मदद करता है।
image source:
4. टोन करें-
अपने पैरों को टोन से बचाए रखने के लिए रोज सबुह उठकर एक्सरसाइज करें। ऐसा करने से पैरों को सही आकार मिलता है। यदि आप अपने पैरों में निखार देखना चाहती है तो बता दें कि रोज सुबह की गई पैरों की एक्सरसाइज शरीर के निचले हिस्से के फैट को कम करके पैरों की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करती है।
image source:
5. पांव की मालिश करें-
पैरों को चमकदार और सुंदर बनाए रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि स्क्रब करने के बाद पैरों को साफ पानी से ही धोएं और इसके बाद एक नरम कपड़े से या फिर अपने हाथों से थपथपाकर पैरों को सुखाना चाहिए। सुखाने के बाद आप पैरों पर एक अच्छे बेबी ऑयल की मालिश करें, जिससे पैरों की त्वचा नरम और मुलायम बनकर खिल उठे।
image source:
6. हाई हील पहनें-
जिस तरह से शरीर का सुंदरता एक अच्छे पहनावे से होती है, उसी तरह से पांव की सुंदरता हाई हील की सेंडिल्स के पहनने होती है। किसी भी पार्टी या फंक्शन के दौरान यदि आप हाई हील्स पहनकर जाती है, तो पैरों की खूबसूरती अपने आप ही लोगों को आपकी ओर आकर्षित कर लेती है।
image source:
7. शिमर-
अगर आप चाहती है कि आपके पैर सुंदर और सेक्सी दिखें, तो इसके लिए आप अपने पैर में शिमर क्रीम का उपयोग करें। इससे आपके पैर और भी ज्यादा चमकदार और सुंदर दिखेंगे।
image source:
यह भी पढ़ेः- सर्दियों में पैरों की देखभाल करने के खास उपाय