सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा और मौसम के कारण हमारे होंठ सूख जाते हैं और इससे आप कभी कभार होठों के फटने से काफी परेशान हो जाती हैं, ऐसे में आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर होठों से जुड़ी, इन समस्याओं से राहत पा सकती हैं।
यह भी पढ़ेः ग्लिसरीन के है कई अनमोल फायदे
ग्लिसरीन को इस्तेमाल करने का तरीका
आप चाहें तो ग्लिसरीन को सीधे भी अपने होठों में लगा सकती हैं। इसके अलावा आप ग्लिसरीन में शहद, गुलाब जल और दूध मिलाकर आसानी से इस समस्या से राहत पा सकती हैं।
1 अगर सिगरेट पीकर आपके होंठ काले पड़ गए हैं या फिर फटने लग गए हैं तो ऐसे में आप ग्लिसरीन का उपयोग कर अपने होठों को इन समस्याओं से राहत दे सकती हैं।
image source:
2 अगर आपके होठों पर दाग हो रखें हो या फिर आपके होंठ काले हो रखें हो, तो ऐसे में आप आसानी से ग्लिसरीन का इस्तेमाल करके अपनी इस समस्या से राहत पा सकती हैं।
image source:
3 सर्दियों में ठंडी हवाओं के कारण हमारे होठों की ऊपरी परत ड्राई हो जाती है और इसमें पपड़ी छुटने लगती है, ऐसे में भी आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर अपनी होठों की त्वचा को ठीक कर सकती हैं।
image source:
4 अगर आपके होंठ कट गए हैं तो ऐसे में आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं, इसके इस्तेमाल करने से आपके होंठ का कटा हुआ हिस्सा सही हो जाएगा।
image source:
5 होठों पर ग्लिसरीन एक पोषक तत्व की तरह से काम करती है, जिससे हमारे सूखे और फटे होठों को नई जान मिलती है।
image source:
यह भी पढ़ेः सर्दियों में फटे होठों के लिए इन 8 लिपबाम का करें इस्तेमाल