गर्मियों के मौसम का आगमन हो ही गया है। ऐसे में अक्सर गर्दन के पास कालापन, सनबर्न और टैनिंग हो जाती है। गर्दन हमारे शरीर का ऐसा भाग है जिसे हम अपनी आंखों से नहीं देख पाते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप अपनी गर्दन की सफाई कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके किस तरह आसानी से कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः गर्दन पर पड़ी झुर्रियों को ठीक करने के उपाय
1. शहद
नींबू और शहद को मिलाकर आप इस पेस्ट को अपनी गर्दन पर लगा लें। इस पेस्ट को 20 से 25 मिनट के लिए अपनी गर्दन पर लगा रहने दें। ऐसा करके आप गर्दन के कालेपन से छुटकारा पा सकती हैं।
Image Source:
2. दही
एक चम्मच दही में हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपनी गर्दन में लगाकर अपनी गर्दन की मसाज करें। इससे आपकी गर्दन कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगी। आप चाहें तो इस पेस्ट में नींबू की कुछ बूंदे भी मिला सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन 6 उपयोगी टिप्स से पाएं टोन्ड गर्दन
3. टमाटर
टमाटर हमारे त्वचा की गंदगी को साफ करने में काफी अहम भूमिका निभाता है। आप टमाटर में नींबू का रस मिलाकर इस पेस्ट को अपनी गर्दन में लगा लें और फिर कुछ देर बार पानी से साफ कर लें।
Image Source:
4. खीरा
आप चाहें तो खीरे के रस में गुलाब जल मिलाकर इसे अपनी गर्दन में दस मिनट के लिए लगा सकती हैं। इससे आपकी गर्दन साफ हो जाएगी और जल्द ही गर्दन का सारा कालापन दूर हो जाएगा।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन 6 घरेलू उपचारों से चमकाएं अपनी गर्दन