क्या आपकी स्कैल्प भी ड्राई है? क्या आप भी ड्राई स्कैल्प के कारण काफी परेशान रहती हैं? क्या आपको किसी पार्टी या समारोह में जाते समय अपने बालों को सेट करने में शर्मिंदिगी होती है, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहीं हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको आपकी इस समस्या से छुटकारा देने जा रहें हैं।
यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल के #61 फायदे(त्वचा, बाल, आंखें, वेट लॉस, स्तनपान, दांत आदि)
रूसी और बालों का गिरना, रूखे स्कैल्प की पहचान होती है। अगर आप भी इस समस्या से ग्रस्त हैं तो ऐसे में आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहें हैं कि किस तरह से आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करके आपने रूखे स्कैल्प से छुटकारा पा सकती हैं। इस तेल का इस्तेमाल करके आपके बालों की क्वालिटी भी अच्छी हो जाती है।
• कैस्टर ऑयल के बारे में जानें
कैस्टर ऑयल और कुछ नहीं बल्कि एक तरह का वेजिटेबल ऑयल है, जो कि कैस्टर के बीजों से निकाला जाता है। यह तेल हमारी त्वचा के साथ ही हमारे स्वास्थ्य और बालों की समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है। इस तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटी इंफ्लामेटोरी और एंटी ऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं, जो कि हमें कई समस्याओं से छुटकारा देने में मदद करते है।
यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल की मदद से स्ट्रैच मार्क्स को ऐसे करें दूर
• कैस्टर ऑयल से स्कैल्प को होने वाले फायदे
कैस्टर ऑयल में ऐसे गुण होते हैं जिसकी वजह से यह हमारी त्वचा में अवशोषित हो जाता है। यह तेल हमारे स्कैल्प में जाकर स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है। कैस्टर ऑयल हमारे स्कैल्प को नरिश करके उसे स्वस्थ्य और हाइड्रेट करने में मदद करता है।
Image Source:
आइए हम अब आपको बताते हैं कि आखिर किस तरह से कैस्टर ऑयल हमारे बालों को बेहतर बनाने में मदद करता है।
यह भी पढ़ेः पलकों को घनी बनाने के लिए आजमाएं कैस्टर ऑयल
1 रूसी को दूर करें
हम सभी इस बात को जानते हैं कि स्कैल्प में होने वाली रूसी ड्राई स्कैल्प के कारण ही होती है। आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करके अपने स्कैल्प को अच्छी तरह से हाइड्रेट और मॉइश्चराइज कर सकती हैं।
2 बालों के झड़ने को रोके
कैस्टर ऑयल में एंटी ऑक्सीडेंट होता है जो कि हमारे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बनाएं रखता है। इससे हमारे हेयर फोलिक टाइट होते हैं और बालों का गिरना दूर हो जाता है। आप कैस्टर ऑयल से अपने स्कैल्प में मसाज कर इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
3 अपने स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाएं
कैस्टर ऑयल में होने वाले एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण के कारण यह हमारे स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है।
आप मार्किट में जाकर कई अलग-अलग ब्रांड के कैस्टर ऑयल खरीद सकती हैं। हम आपको जमैका ब्लैक कैस्टर ऑयल या कॉस्मेटिक ग्रेड या कोल्ड प्रेस्ड कैस्टर ऑयल की सलाह देते हैं। आमतौर पर, यह ऑयल काफी माइल्ड होते हैं और यह तेल पीले रंग का होता है। वहीं अगर हम जमैका ब्लैक की बात करें तो यह गहरे रंग का तेल होता है।
यह भी पढ़ेः बालों के लिए कैस्टर ऑयल के 9 चमत्कारिक फायदे
आप कैस्टर ऑयल में कुछ अन्य तेलों को भी मिक्स कर सकती हैं। इससे आपके स्कैल्प की सारी परेशानियां दूर हो जाती है। आप चाहें तो इसमें नारियल ऑयल, ऑलिव ऑयल या बादाम का तेल मिला सकती हैं। इससे आपको बेहतरीन परिणाम देखने को जरूर मिलेंगे।
1 अब इस मिक्चर को अच्छी तरह से मिलाकर इसे अपने स्कैल्प पर लगा लें।
2 इसे पूरी रात के लिए अपने बालों में लगा रहने दें और फिर अगली सुबह अपने बालों को धो लें।
3 इस उपचार को हर एक दिन छोड़कर इस्तेमाल करने से आपको दो सप्ताह में ही बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करके आप किस तरह से कॉफिडेंट हुई हैं इस बारे में आप हमें नीचे कमेंट्स में बता सकती हैं।
यह भी पढ़ेः आंखों के उपचार के लिए जानें कैस्टर ऑयल के 6 अविश्वसनीय फायदे