आज के समय के सौंदर्य प्रसाधनों ने महिलाओं के सौदर्य की हर समस्याओं का समाधान कर दिया हैं। आज हम आपको बात कर रहें बालों से जुड़ी समस्या के बारे में, जिसमें ज्यादातर लड़कियां अपने प्राकृतिक घुंघराले बालों को लेकर काफी परेशान रहती है और इसी समस्यां को दूर करने के लिए वो पार्लर में जाकर बार-बार पैसा खर्च करने से भी परेशान हो जाती हैं, तो आज हम आपके वो सरल उपाय पास लेकर आएं है जिसे अपनाकर आप काफी कम खर्चे में अपने कर्ली बालो को स्ट्रेट कर सकती हैं, तो जानें बालों को स्वस्थ तरीके से स्ट्रेट करने के घरेलू उपाय ..
Image Source:
यह भी पढ़ेः-कर्ली बालों को स्ट्रेट करने के खास तरीके
1. अपने बालों को सुंदर मुलायम व स्वस्थ बनाए रखने के साथ ही बालों को स्ट्रेट करने के लिए भी आप नारियल के दूध से बना पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बाल काले घने मजबूत होने के साथ ही सीधे भी होने लगेंगे और बालों को भरपूर मात्रा में प्रोटीन भी मिलेगी।
Image Source:
2. घर पर बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा बनाए रखने के लिए आप नींबू के रस में नारियल का दूध लेकर समान मात्रा में मिलाएं और इस पेस्ट को बालों की जड़ो पर लगाते हुए पूरे सिर में मालिश करें। इसके सूख जानें के बाद बालों को धो लें। जल्द ही आपको इसके सही परिणाम देखने को मिलेंगे।
Image Source:
3. इसके अलावा आप नारियल दूध में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर रात भर के लिए फ्रिज में रख दें। अगली सुबह इस मिश्रण से एक क्रीमी परत बनी मिलेगी। इसमें कैस्टर ऑयल को मिलाकर इसे बांलो की जड़ों पर लगाते हुए मालिश करें। सूख जानें के बाद इसको धों लें। इससे बालों की हर समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा।
यह भी पढ़ेः-इन 5 आसान ट्रिक्स को अपनाकर पाएं स्ट्रेट बाल
Image Source:
4. बालों को स्ट्रेट करने के लिए आप बालों को भाप दें और फिर एक तौलिए में गर्म पानी डालकर उसे अपने सिर पर लपेट लें। इसे कुछ समय के लिए बालों पर ही रहने दें। इसके बाद बालों को पानी से धो लें। अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए इस तरके को सप्ताह में कम से कम तीन बार करें।
Image Source:
5. यहां हम आपको बता दें कि नारियल का दूध और नींबू के साथ बना मिश्रण घुंघराले बालों को नरम मुलायम बना कर उन्हें सीधा करने में काफी मदद करता हैं। इससे बालों में नमी आती है, साथ ही बाल सुंदर घने व चमकदार भी बनते है और रूसी से छुटकारा मिलता है। इसलिए यह उपचार आपके बालों को स्ट्रेट करने का सबसे अच्छा प्राकृतिक उपाय है।