हर लड़की की चाहत होती है कि उनकी त्वचा कोमल, सुंदर हो। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप अच्छी दिखती हैं तो आप के अंदर से ही आत्मविश्वास जगता है। डल स्किन, डेड सेल्स और बेकार त्वचा किसे पसंद होती है। अगर आप भी निखरी हुई त्वचा की चाहत रखती हैं, तो आइए आपको आज हम बताते हैं कि आप किस तरह से घर पर बैठे बैठे स्क्रब बनाकर अपनी त्वचा को चमका सकती हैं।
Image Source:
आपको सप्ताह में एक या दो बार अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट जरूर करना चाहिए। इससे आपकी त्वचा साफ, कोमल और ग्लोइंग हो जाएगी। आइए आपको कुछ होममेड स्क्रब बनाने की विधि बताते हैं।
यह भी पढ़ेः कॉफी और कॉर्न फ्लोर स्क्रब से पाएं सेल्युलाईट से राहत
1. चीनी-
आप अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए अपने किचन में रखें चीनी के डब्बे को उठा लें। इसके बाद इससे एक चम्मच चीनी ले और इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन और किसी भी एक तेल को मिला लें। अब इस मिक्चर से अपनी त्वचा को अच्छी तरह से स्क्रब करें और कुछ देर इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर अपने चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा ग्लोइंग हो जाएगी।
Image Source:
2. ओटमिल-
कच्चे ओटमिल हमारी त्वचा के स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। आप इसके लिए एक चम्मच शहद में 1/4 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और एक चम्मच कच्चा ओटमिल मिला लें। इसके बाद इसे मिक्स करके अपनी त्वचा में लगा लें। इससे आपकी त्वचा एक्सफोलिएट हो जाएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः दाल के स्क्रब का उपयोग करके निखारे अपनी त्वचा की खूबसूरती
3. नमक-
नमक हमारे किचन में आसानी से उपलब्ध होता है। हम आपको बता दें कि नमक एक बेहतरीन फेशियल स्क्रबर होता है, जो आपकी त्वचा को अच्छी तरह से स्क्रब कर त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। आप नमक का स्क्रब घर पर बनाने के लिए सबसे पहले समुद्री नमक में 1 कप ऑलिव ऑयल मिला लें और फिर खुशबू के लिए इसमे आप खुबानी के तेल को डाल सकती हैं। इसके बाद अपनी त्वचा को इससे स्क्रब करें।
Image Source:
4. बादाम-
बादाम का इस्तेमाल करके त्वचा को स्क्रब करने से हमारी त्वचा कोमल बन जाती है। बादाम का इस्तेमाल एक स्क्रब के तौर पर करना काफी आसान भी है। बादाम को पीसकर इसमें थोड़ा सा दूध मिला लें और एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस स्क्रब को अपने चेहरे और गर्दन में लगा लें। इससे आपकी त्वचा फ्लॉलेस हो जाएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः स्किन व्हाइटनिंग के लिए 5 बेहतरीन हैं यह होममेड स्क्रब