गर्भवस्था के दौरान महिलाओं को कई बातों को ध्यान में रखना होता है। इतना ही नहीं, इस दौरान उनका सारा शिड्यूल बदल जाता है। शरीर में कई बदलाव दिखने को मिलते हैं। हम आपको बता दें कि आखिर क्यों महिलाएं गर्भव्स्था के दौरान शारीरिक संबंध बनाने के लिए मना कर देती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः सेक्स ड्राइव को बढ़ावा देने वाले जादुई तेल
1 हार्मोन का असंतुलन होना
हार्मोन का असंतुलन होना, कामेच्छा को या तो काफी बढ़ा देते हैं, या फिर आप इसे कम कर सकती हैं। कामेच्छा को प्रभावित करने में योगदान भी इन्हीं का माना जाता है।
Image Source:
2 मन में डर का बने रहना
कई बार महिलाओं के मन में सेक्स की इच्छा तो जगती है, लेकिन वह यह कहकर अपनी इस इच्छा को मार देती हैं, कि कहीं सेक्स करने से इसका बुरा प्रभाव बच्चे पर ना पड़ जाए।
Image Source:
यह भी पढ़ेः प्रेगनेंसी के समय कुपोषण से होते हैं गंभीर परिणाम
3 ड्राईनेस
महिलाओं की योनि में गर्भव्स्था के दौरान शुष्कता की समस्या सामने आती हैं। इस कारण भी कामेच्छा कम हो जाती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः गर्भावस्था के दौरान नींबू पानी पीना सुरक्षित है या नहीं!
4 बच्चे के बारे में सोचना
गर्भवती महिलाएं आने वाले बच्चे के बारे में अक्सर सोचती रहती हैं, जिसके कारण गर्भव्स्था के दौरान उनके दिमाग में दूर-दूर तक सेक्स का नाम नहीं आता है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः गर्भकाल के दौरान इन बातों से आपका बच्चा बन सकता है ‘गूगल ब्वॉय’