जूएं ऐसी परजीवी है जो हमारे स्कैल्प में रहकर हमारी खोपड़ी का सारा खून चूस लेते है। ऐसे तो यह समस्यां बच्चों को होती है, क्योंकि वह एक जगह से दूसरी जगह मिट्टी में खेलते हैं और मिट्टी का बालों में चले जाने से ही जुएं पैदा हो जाती हैं। हम आपको बता दें कि जुएं एक के सिर से दूसरे के सिर पर संक्रमित बहुत जल्दी होते हैं। अगर आप भी जुंए के आंतक से परेशान हो गई हैं, तो हम आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही लेकर आएं हैं। आर्टिकल में बताएं गए उपचारों का इस्तेमाल करके आप भी जल्द से जल्द जुओं से छुटकारा पा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः जूंओं से निजात पाने के 8 प्रभावी तरीके
1 टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में माइक्रोबियल और जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो जूं या फिर लीखों से आसानी से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। जुओं से छुटकारा पाने के लिए आप कैस्टर ऑयल और टी ट्री ऑयल
को सामान्य मात्रा में मिलाकर इसे अपने बालों की स्कैल्प में लगा लें, फिर कुछ देर बाद बालों को धो लें। इससे आपको जुओं से छुटकारा मिल जाएगा।
Image Source:
2 ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल में जुओं को मार भगाने के गुण होते हैं, अगर आप भी जल्द से जल्द जुओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप रात भर बालों में ऑलिव ऑयल लगाकर रखें और फिर अगले दिन अपने बालों को शैम्पू से धो लें। इससे आपके बालों में मौजूद जुएं खत्म हो जाएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः बालों के लिए बेहतरीन हैं यह घरेलू उपाय
3 नारियल का तेल
नारियल का तेल जुओं और लीखों को खत्म करने में सबसे प्रभावी माना जाता है, नारियल तेल को गैस में गर्म करके इसमें कपूर डालें और इस तेल को अपने बालों में रात के समय लगा लें। फिर अगली सुबह बालों को धो लें। इस उपचार का इस्तेमाल करके जुएं रात के समय बालों से हिल नहीं पाएंगी और फिर शैम्पू के बाद जब आप अपने बालों में कंघी लगाती हैं तो ऐसे में सारी जुएं बाहर निकल जाती है।
Image Source:
4 नींबू का रस
नींबू के रस में सिटरिक एसिड होता है, जिस कारण इसका नेचर एसीडिक हो जाता है। नींबू का रस और सरसों के तेल को मिलाकर इसे अपने स्कैल्प में लगा लें। ऐसा करने के बाद अपने बालों में इस पेस्ट को रातभर लगा रहने दें, इसके बाद आपको आसानी से जुओं और लीखों से छुटकारा मिल जाएगा।
Image Source:
यह भी पढ़ेः बन हेयरस्टाइल बनाता है बालों को कमजोर
5 प्याज का रस
प्याज के रस में सल्फर की मात्रा अधिक होती है, जिससे जुओं का सफाया हो जाता है। प्याज के रस में नारियल का तेल मिलाकर आप इसे अपने बालों में लगा सकती हैं, इससे आपको जल्द से जल्द जुओं से राहत मिल जाएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह टिप्स