अगर आपकी हंसी की वजह आपका पार्टनर है तो ऐसे में आपकी खुशी और भी बढ़ जाती है। अगर आपका पार्टनर आपको खुश देखना चाहता है तो वह आपको ऐसे कई मौके देना चाहेगा, जब आप उनके कारण खुश हो। पार्टनर के कारण मिली किसी खुशी के बाद आप अगर उन्हें थैंक्स कहना चाहती हैं, तो ऐसे में आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके उन्हें आसानी से थैंक्स बोल सकती हैं।
यह भी पढ़े- लड़कियों की इन अदाओं के ही दीवाने होते है लड़के
Image Source:
1 चिट्ठी
अगर आज के इस मॉर्डन जमाने में आने के बाद भी आप अपने पार्टनर को चिट्ठी लिखकर थैंक्स कहती हैं, तो आपकी इस तरकीब से आपके पार्टनर को काफी खुशी मिलने वाली है। आप इस चिट्ठी में कुछ ऐसा लिख सकती हैं, जिससे उन्हें खुशी मिलें और उन्हें पता भी चल जाएं कि यह चिट्ठी आपने उन्हें किस लिए लिखी है।
Image Source:
2. सरप्राइज गिफ्ट
ऐसा जरूरी नहीं है कि पार्टनर को गिफ्ट देने के लिए आप उनके बर्थ-डे या वेलेंटाइन-डे का ही इंतजार करें। आप किसी भी समय अपने पार्टनर को गिफ्ट दें सकती हैं। गिफ्ट के साथ आप एक थैंक्यू नोट लिखकर भी उन्हें दें सकती हैं।
Image Source:
3. उनकी मनपसंद डिश बनाएं
आप अपने पार्टनर को उनकी पसंद की डिश बनाकर भी खिला सकती हैं। अगर आप घर पर उनके लिए कुछ बनाना नहीं चाहती हैं, तो ऐसे में आप उनके लिए एक रोमांटिक डिनर भी प्लान कर सकती हैं। रोमांटिक डिनर डेट प्लान करके आप उन्हें थैंक्स कह सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़े- नए रिश्ते की शुरूआत में जरूर अपनाएं ये बातें
4. नोट्स
आप चाहें अपने पार्टनर को प्यार भरे नोट्स लिखकर भेज सकती हैं या फिर इस नोट को आप टेबल या फ्रीज में लगाकर भी रख सकती हैं। इन नोट्स को देखकर आपके पार्टनर के चेहरे पर अपने आप स्माइल आ जाएगी है। इस नोट में आप उन्हें हर यादगार पलों के लिए भी थैंक्स कह सकती हैं।
Image Source:
5 पार्टी
अगर उन्होंने आपको इतनी बड़ी खुशी दी है कि आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, तो ऐसे में आप उनके लिए एक छोटी सी पार्टी रखकर उन्हें थैंक्स कर सकती हैं। पार्टी में आप उनके सभी खास दोस्तों को बुला सकती हैं। उनके सभी दोस्तों के सामने आप उनके लिए फीलिंग्स को बयां कर सकती हैं। पार्टी में आप चाहें तो उनके लिए एक गाना भी गा सकती हैं।