गर्मियों के मौसम में हर किसी का मन ठंड़ी चीजें खाने को करता है। ऐसे में आप कई तरह के शेक्स, ड्रिंक्स और जूस का सेवन जरूर करती होंगी। हम आपको बता दें कि इन ड्रिंक्स का सेवन करने से आपका शरीर तरोताजा रहता है। आइए आज हम आपको संतरे और अनार के कॉकटेल से बनाए जाने वाले इस ड्रिंक के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ेः एजिंग के लक्षणों से लड़ने में आपकी मदद करेंगे यह ड्रिंक्स
संतरे और अनार के कॉकटेल को बनाने के लिए जरूरी सामग्री
• रम – 30 ग्राम
• लिमोन्सेल्लो – 15 ग्राम
• संतरे का रस – 60 ग्राम
• अनार का रस – 60 ग्राम
• अनार के दाने – गार्निशिंग के लिए
• बर्फ
यह भी पढ़ेः इन ड्रिंक्स की मदद से करें अपना वजन कम
संतरे और अनार का कॉकटेल बनाने की विधि
1. एक गिलास में रम, संतरे का रस, बर्फ और लिमोन्सेल्लो डालकर इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
2. अब एक दूसरे गिलास में अनार का रस और बर्फ डाल लें।
3. इस गिलास में अब कॉकटेल का तैयार किया हुआ मिक्चर मिला लें।
4. अब अनार के बीज की मदद से इसे गार्निश करें।
5. अब इसे सर्व करें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः वजन कम करना हो तो ना पिएं ये ड्रिंक्स