बालों का असमय सफेद होना, पतला होना या झड़ना जैसी समस्या आपको हर घरों में देखने एंव सुनने के मिल सकती है। इसके कई कारण हो सकते है। बालों की सही देखभाल ना करना, हार्मोन्स का असंतुलन एंव शरीर में पोषक तत्वों की कमी आदि कारणों से बालों में इस तरह की समस्या देखने को मिलती है। आज के समय में बालों की यह समस्या अब लाइलाज होती जा रही है। आज के आधुनिक समय में ना जाने कितने प्रकार के विज्ञापन देख कर दवाइयों,और शेंम्पू का उपयोग हम करते है। लेकिन इसके फायदे थोड़े दिनों के लिए ही असर ड़ालते है। या इनका असर ना के बराबर भी देखने को मिलता है। अगर आप अपने बालों को सुरक्षित और सुंदर बनाए रखना चाहते है। तो आज के आधुनिक सामग्री को छोड़ घरेलू उपचार की ओर ध्यान दें। जिसके फायदे आपको हमेशा के लिए देखने को मिल सकते हैं।
Image Source: https://farm2.staticflickr.com/
काफी पुराने समय से बालों की सुंदरता को बढ़ाने में गुड़हल के फूल का उपयोग होता आया है। पर आज के इस आधुनिक समय की चकाचौंध में लोग घरेलू उपचार से दूर हो इनका उपयोग करना पूरी तरह से भूल चुके है। लेकिन आज भी घरेलू उपचार हर प्रकार की समस्याओं के साथ साथ बालों के लिए एक वरदान साबित हुआ है। जिसकी उपयोगिता को देख कर कोई भी इसे नकार नहीं सकता।
Image Source: https://www.lavillacoman.com/
गुड़हल का फूल काफी लाभप्रद और पौष्टिक होता है क्योंकि इसमें कई पौष्टिक तत्व जैसे विटामिन सी, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते है। इसके साथ साथ इसमें कैल्शियम, वसा फाइवर आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जो आपके स्वास्थ्य के लिए काफी उपयोगी होते है। और साथ ही में बालों की समस्या से भी असानी से निजात पा सकते है।
गुड़हल के फूल देखने में जितने सुंदर होते है उतने ही स्वास्थ्य के लिए रामबाण भी होते है। ये कई रंगों में मिलते है। जैसे सफेद,लाल, गुलाबी, बैगनी आदि। आइये जाने इसके बालों में लगाने के औषधिय गुणों के बारे में…..
Image Source: https://www.wikihow.com/
1.बालों में लगाने के लिए गुड़हल के फूल या पत्तियों को सरसों के तेल में या नारियल तेल में उबा लें। ठंडा होने के बाद इस तेल को सिर पर मालिश करें। इस प्रकार आप लगातार 1 महीने तक करें ऐसा करने से आपके बाल सुंदर घने होने के साथ साथ बालों को ग्रोथ मिलने लगेगी और आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे।
Image Source: https://i9.dainikbhaskar.com/
2.मेंहदी या नींबू के रस के साथ गुड़हल की पत्तियों को मिलाकर भी आप लगा सकते है। इस प्रकार से उपयोग करने पर आपके बालों के लिए यह प्राकृतिक कंडीशनर का काम करेगा। लगातार इसका उपयोग करने से बालों की रूसी तो खत्म होगी ही साथ में बालों की सफेदी भी दूर करने में काफी लाभदायक होगा गुड़हल की पत्तियों से बना कारगारी लेप।
3.बालों को सुंदर और काले करने के लिए आप गुड़हल के फूल के साथ अंडे का भी उपयोग कर सकते है। इसके लिए पहले गुड़हल के फूल या पत्तियों को पीस लें फिर इसमें एक अंडा मिलाएं। इस मिश्रण को बालों की जड़ों तक लगाएं। बालों में लगाने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल करें। इस मिश्रण का नियमित उपयोग करने से आपके बालों की खोई हुई चमक वापस आ जाएगी।
4.बालों को काले घने और लंबा करने के लिए गुड़हल के फूल या उसकी पत्तियों को साथ आंवले को पीस ले और उसका लेप तैयार कर अपने बालों की जड़ों पर लगाएं। इससे आपके बाल गिरने बंद हो जाएगें साथ ही आपके बाल घने और चमकदार दिखने लगेगें।
Image Source: https://d1alt1wkdk73qo.cloudfront.net/
5.बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए तेल का सबसे बड़ा महत्व होता है। क्योंकि तेल ही बालों की मजबूती को बनाये रख सकते है। इसके लिए जैतून का तेल हो या नारियल | सरसों के तेल में यदि आप ताजे गुड़हल के फूल या पत्तियों के रस को तेल के साथ मिलाकर पका लें जो बालों के लिए सोने में सुहागा जैसा काम करेगा। इस तेल को पकाने के बाद ठंड़ा कर किसी शीशी या बर्तन में सुरक्षित रख लें। और रोज इस तेल से अपने बालों की जड़ो पर लगाकर मालिश करते रहें इसका असर आपको कुछ ही समय में देखने को मिल जाएगा। आपके बालों की चमक से आपका चेहरा खिल उठेगा।